Rampur News: 10 गोवंशीय पशुओं में मिला लम्पी वायरस, पशु चिकित्सा विभाग अलर्ट
Rampur News: बरहाल पशु चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा है इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है, इसका उपचार है।
Rampur News: जनपद रामपुर में 10 गोवंशीय पशुओं में लंपी वायरस के लक्षण मिलने पर पशु चिकित्सा विभाग की ओर से डॉक्टरों की टीम ऐसे पशुओं का इलाज करने में लगी है । लोगों को किस तरह से लंपी वायरस से पशुओ को बचाएं, उसके उपाय भी बता रहा है । बरहाल पशु चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा है इससे डरने की कोई जरूरत नहीं है, इसका उपचार है और इंसानों को इससे कोई खतरा नहीं है।
वही नोडल अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्रा ने बताया जनपद रामपुर में अभी तक 10 केस लंपी वायरस के सामने आए हैं । यह लंपी वायरस जितने भी गोवंशिये पशु है उसमें ज्यादातर पाया जा रहा है। भैंस में यह वायरस कम है। तहसील मिलक में तीन है , शाहबाद में तीन है, दो खोद में है और दो हमारे सदर तहसील में है।
लंपी वायरस के लक्षण
शुरुआत में टेंपरेचर हंड्रेड एंड फाइव होता है। पूरी बॉडी पर नोड्यूज हो जाते हैं । पैरों में स्वेलिंग हो जाती है और जानवर चारा खाना छोड़ देता है । यह है लंपी वायरस के लक्षण। इसका उपाय भी सिंपल है । इसमें सिंपल एंटीबाईटिक पेरासिटामोल देते हैं ।यह मच्छर के काटने से होता है । शाम के वक्त अगर नीम की पत्ती का धुंआ करें तो उससे बचाव किया जा सकता है । डॉक्टर दिनेश चंद्रा ने कहा मेरी सभी से अपील है अगर किसी भी गोवंशिये पशु में लंपी वायरस पाया जाता है तो उसे अलग जगह पर रखें और मनुष्य को यह बीमारी नहीं लग रही है।