दुष्कर्म के बाद हत्या कर, डस्टबिन में डालकर मैदान में फेंका था मासूम का शव 

एसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जरवलरोड थाने के जरवल कस्बा में चौक मोहल्ले से एक छह वर्षीय बालक मंगलवार की दोपहर में लापता हो गया था। इस मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार सुबह बालक शव घर से कुछ दूरी पर स्थित खंडहर में प्लास्टिक के डस्टविन में पाए जाने से सनसनी फैल गई।

Update:2019-06-20 17:18 IST
accused arreste in rape cause

बहराइच: जरवलरोड थाना क्षेत्र के जरवल कस्बा मुहल्ले के चौक स्थित मासूम की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक मासूम के साथ पहले कुकर्म किया गया। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई। पहचान छुपाने के लिए मासूम के शव को डस्टबिन में डालकर मैदान में फेंक दिया गया था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ये भी देखें : तेलंगाना में शुक्रवार को कालेश्वरम परियोजना का शुभारंभ

एसपी डा. गौरव ग्रोवर ने बताया कि जरवलरोड थाने के जरवल कस्बा में चौक मोहल्ले से एक छह वर्षीय बालक मंगलवार की दोपहर में लापता हो गया था। इस मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार सुबह बालक शव घर से कुछ दूरी पर स्थित खंडहर में प्लास्टिक के डस्टविन में पाए जाने से सनसनी फैल गई।

ये भी देखें : खौफनाक! हम दे रहे प्रलय को न्योता, हिमालय से सुनाई पड़ी कयामत की आहट

पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा की बढ़ोतरी की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई। साथ ही बालक की सांस अवरूद्ध होने से मौत की पुष्टि हुई।

ये भी देखें : ‘केलकर समिति रिपोर्ट को ‘ज्यों का त्यों’ लागू नहीं कर सकते: फडणवीस

शक के आधार पर इसी मुहल्ला निवासी अर्जुन कुमार जायसवाल उर्फ बब्लू को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया की मासूम को उसने घर के पास खेलते समय बहाने से अपने साथ ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। आरोपित ने मासूम के साथ जबरन अप्राकृतिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के दौरान बालक के चीखने चिल्लाने की आवाज को बंद करने के लिए मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपित के खिलाफ अप्राकृतिक दुष्कर्म की धाराओं की वृद्धि कर आरोपित को जेल भेज दिया गया ।

Tags:    

Similar News