Super Moon Seen In Lucknow: लखनऊ में दिखा दुर्लभ नजारा, Super Moon का साक्षी बने लखनऊवासी
Super Moon Seen In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा ही दुर्लभ दृश्य देखने को मिला। यह नजारा है सूपरमून का।;
लखनऊ में दिखा सूपरमून: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Super Moon Seen In Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ा ही दुर्लभ दृश्य देखने को मिला। यह नजारा है सूपरमून का। बता दें कि आज पृथ्वी से चाँद सबसे ज़्यादा क़रीब होता है और रोज़ाना की अपेक्षा 10 गुना ज़्यादा चमकीला दिखता है। चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम 3,56,509 किमी होती है। राजधानी लखनऊ में लोग इस दुर्लभ घटना के साक्षी रहे।
लखनऊ में दिखा सूपरमून: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
लखनऊ में दिखा सूपरमून: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
शाम को 7:22 बजे रही सुपरमून की इस घटना को लखनऊ वासियों ने टेलीस्कॉप से देखा।
लखनऊ में दिखा सूपरमून: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
इसके लिए इंदिरागांधी नक्षत्रशाला और रीजनल साइंस सिटी अलीगंज में इंतजाम किए गए थे।
लखनऊ में दिखा सूपरमून: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
दोनों ही जगह पर सबसे नजदीक आए चंद्रमा को देखने के लिए भीड़ लगी रही।
लखनऊ में दिखा सूपरमून: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की कक्षा दीर्घवृत्ताकार है।
लखनऊ में दिखा सूपरमून: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
इससे चंद्रमा एक माह में पृथ्वी के सबसे करीब होता है। इसे पैरिगी कहते हैं। जब चन्द्रमा पृथ्वी से सबसे दूर होता है तो इसे अपोगी कहते हैं। किसी माह में पूर्णिमा तथा अमावस्या का चंद्रमा पैरिगी के साथ घटित हो तो उसे सुपरमून कहते हैं।