दबंगों के खौफ से कोटेदार ने खाया जहर, राशन देने से किया था इंकार

Update:2016-08-27 20:55 IST

महोबाः दबंगों के डर से एक कोटेदार ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। कोटेदार का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने राशन कार्ड में नाम न होने पर दबंगों को राशन देने से इंकार कर दिया था।

क्‍या है पूरा मामला

-मामला बुंदेलखंड के महोबा का है। एक कोटेदार ने खुदकुशी करने की कोशिश की।

-चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रोशनपुरा गांव में हुई यह घटना कोटेदार और उसके परिवार की खौफ भरी जिंदगी को बयां कर रही है।

-गांव रोशनपूरा में रहने वाले कोटेदार वीरपाल राजपूत से गांव के ही कुछ दबंग राशन वितरण में नाम न होने के वावजूद भी जबरन राशन की मांग करते थे।

-यही नहीं कोटेदार को डरा धमकाकर कई बार राशन भी ले चुके थे।

-आए दिन कोटेदार से मुफ्त राशन लेने के लिए दवाब बनाते थे।

-शनिवार को कोटेदार द्वारा दबंगों को राशन न देना भारी पड़ गया।

-दबंगों ने उसे सरेआम जान से मारने की धमकी दे डाली।

-यही नहीं दबंगों ने यहां तक कहा कि अगर गांव में रहना है तो हमें मुफ्त राशन देना पड़ेगा।

-दबंगों की इस दबंगई से परेशान कोटेदार ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

-कोटेदार को गंभीर हालत में परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र चरखारी में भर्ती करा दिया।

-कोटेदार का परिवार इतना खौफ में है कि दबंगों के रसूख के आगे अपनी आपबीती को पुलिस तक से नहीं बता रहा।

-कोटेदार को परेशान करने वाले दबंगों को आपराधिक रिकॉर्ड रहा है

-बहरहाल पीड़ित परिवार दबंगों के खौफ से डरा हुआ है और भगवान के भरोसे है।

Tags:    

Similar News