भगवान शंकर और हनुमान जी के नाम की रजिस्ट्री डाक विभाग के लिए बनी मुसीबत

बस्ती जिले में भगवान शंकर और हनुमान जी के नाम से आई रजिस्ट्री इस समय डाक विभाग के लिए मुसीबत बनी हुई है। आपको बताते चलें कि दुबौलिया डाकखाने में भगवान हनुमान वा भगवान शंकर के नाम से पहुंची रजिस्ट्री लेकर डाकिया पता ढूंढ रहा है। इस रजिस्ट्री पर प्रेषक का नाम न्यायालय एफटीसी लिखा है।

Update: 2019-03-18 14:35 GMT

गोरखपुर : बस्ती जिले में भगवान शंकर और हनुमान जी के नाम से आई रजिस्ट्री इस समय डाक विभाग के लिए मुसीबत बनी हुई है। आपको बताते चलें कि दुबौलिया डाकखाने में भगवान हनुमान वा भगवान शंकर के नाम से पहुंची रजिस्ट्री लेकर डाकिया पता ढूंढ रहा है। इस रजिस्ट्री पर प्रेषक का नाम न्यायालय एफटीसी लिखा है।

यह भी पढ़ें…..मायावती को कांग्रेस का भाईचारा कबूल नहीं! कहा बीजेपी को हराने के लिए आपकी ज़रुरत नहीं

दुबौलिया पोस्ट ऑफिस से एक रजिस्ट्री लेकर डाकिया दुबौलिया बाजार के हनुमान मंदिर पहुंचा तो पुजारी ने भी लिफाफे को लेने से मना कर दिया। अब डाकिया भगवान हनुमान व शंकर जी का पता ढूंढता फिर रहा है।

यह भी पढ़ें…..‘सखी री’ आयो होली का त्यौहार: देखें रंग में सराबोर हुई छात्राओं ने कैसे की मस्ती

पोस्ट मास्टर देवेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे पोस्ट ऑफिस में श्री हनुमान जी, भगवान शंकर के नाम से रजिस्ट्री आई हुई है दो-तीन दिनों तक हम लोग इंतजार करेंगे पता ढूंढने का प्रयास किया जाएगा उसके बाद प्रक्रिया के तहत को वापस भेज दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News