किन्नर अखाड़े में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, गूंजे देशभक्ति के तराने

देश के 70वें गणतंत्र दिवस पर धर्म-अध्यात्म की नगरी में दिव्य और भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। यूं मानिए कि कुंभ नगरी देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। देश-दुनिया भर से आए श्रद्धालु इसके साक्षी बन रहे हैं। अखाड़ों से लेकर संतों के शिविरों और सरकारी कार्यालयों में देशभक्ति के तराने गूंज रहे हैं।

Update:2019-01-27 21:06 IST

प्रयागराज : देश के 70वें गणतंत्र दिवस पर धर्म-अध्यात्म की नगरी में दिव्य और भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। यूं मानिए कि कुंभ नगरी देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है। देश-दुनिया भर से आए श्रद्धालु इसके साक्षी बन रहे हैं। अखाड़ों से लेकर संतों के शिविरों और सरकारी कार्यालयों में देशभक्ति के तराने गूंज रहे हैं। लोकतंत्र का यह पर्व कुंभ मेला में क्षेत्र में भी भव्यता से मनाया जा रहा है।

ये भी देखें : प्रयागराज में कुंभ पहुंचे अखिलेश, कहा- यमुना किनारे मेरी जन्म स्थली और गंगा किनारे कर्मस्थली

सेक्टर 12 स्थित अखाड़ों में तिरंगा फहराया गया। किंनर अखाड़ा की अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने अखाड़े में ध्वजारोहण किया। बड़े संतों के शिविरों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है। कई शिविरों में तो आकर्षक सजावट भी की गई है। इसके अलावा कई संतों के शिविरों में भी ध्वजारोहण हुआ। विभिन्न संतों के शिविरों में ठहरे विदेशी मेहमान भी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होन वाले कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।

ये भी देखें :कुंभ में संतों ने वैदिक मंत्रों के बीच मनाया गणतंत्र दिवस, सर्वधर्म समभाव का दिया मंत्र

Tags:    

Similar News