एसयूवी से मिली प्रतिबंधित सामग्री, गाड़ी पर चस्पा था हिंदू युवा वाहिनी का पोस्टर

पुलिस ने तलाशी के दौरान एक एसयूवी गाड़ी को पकड़ा है। जिस पर हिंदू युवा वाहिनी का पोस्टर लगा हुआ है। चेकिंग में गाड़ी के अंदर से मुंगेर की बनी एक अवैध पिस्टल, तमंचा, कारतूस व 15 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है।;

Update:2018-12-18 21:33 IST

सुल्तानपुर: पुलिस ने तलाशी के दौरान एक एसयूवी गाड़ी को पकड़ा है। जिस पर हिंदू युवा वाहिनी का पोस्टर लगा हुआ है। चेकिंग में गाड़ी के अंदर से मुंगेर की बनी एक अवैध पिस्टल, तमंचा, कारतूस व 15 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। हालांकि गाड़ी में सवार युवक पुलिस को चमका देकर भगने में कामयाब हो गये।

ये भी पढ़ें...‘कुशभवनपुर’ के नाम से जाना जाएगा सुल्तानपुर, देवमणि ने विधानसभा में रखा प्रस्ताव

ये है मामला

जानकारी के अनुसार हलियापुर थाना क्षेत्र के बड़ाडाड कुवासी गांव के पास हलियापुर-कुड़वार मार्ग के किनारे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का प्लांट लगा है। हलियापुर गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह पुत्र समरजीत सिंह लोडिंग अनलोडिंग के एक कार्यदायी संस्था के अधिकृत ठेकेदार हैं।

मंगलवार को प्लांट पर थे क्षेत्र के कुवासी बडाडाड गांव के निवासी शुभम सिंह, दुर्गेश सिंह, बिपुल सिंह, विजय पासी व उमरा गांव निवासी अखिलेश सिंह प्रलयकर सिंह और गाजनपुर कोतवाली मुसाफिरखाना अमेठी के निवासी प्रदीप सिंह, दिनेश सिंह रंगदारी वसूलने के लिए जबरन अपने लेबरों के द्वारा लोडिंग अनलोडिंग कराने पहुंच गए। ओम प्रकाश सिंह ने विरोध किया तो ये लोग मार पीट करना शुरू कर दिए।जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी।

पुलिस ने किया बीच बचाव

पुलिस मौके पर पहुंची तो मार पीट चल रही थी।बीच बचाव करते हलियापुर थाने के उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह व हमराह सिपाहियो ने बीच मे आकर बचाव किया। मारपीट में दोनों लोगो को मामूली चोटें आयी है, जिसमे एक पक्ष के शुभम सिंह व अखिलेश सिंह को चोट लगी। दोनो लोग लहूलुहान हो गये, घायलों को हलियापुर पुलिस थाने ले गयी। जहाँ से इलाज कराने का बहाना बताकर दोनों थाने से फरार हो गए।

ये भी पढ़ें...सुल्तानपुर : स्वराज आंदोलन के दौरान बापू को सुना था यहां के लोगों ने

पुलिस ने आरोपियों की शुरू की तलाश

इस बाबत बल्दीराय क्षेत्राधिकारी दलवीर सिंह ने बताया कि ठेकेदारी व कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी का बैनर लगी गाड़ी को मौके से बरामद किया जो वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष शुभम सिंह की बताई जा रही है।

तलाशी के दौरान गाड़ी से मुंगेर की बनी एक अवैध पिस्टल व बाराबोर तमंचा, कारतूस व 15 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। ओम प्रकाश सिंह की तहरीर पर धारा 147,148 व 323 के तहत आठ लोगो को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। प्लांट पर मिली गाड़ी को सीज कर दिया गया है।सभी आरोपियों के धरपकड़ के लिए तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें...ऐसी बदहाल है सुल्तानपुर की स्वास्थ्य सेवा, बीजेपी विधायक के लेटर को CMO ने दिखाया ठेंगा

Tags:    

Similar News