अब कानपुर में घटा गंगा का जलस्तर, लेकिन दिसंबर में ऐसा कभी नहीं हुआ

Update:2017-12-25 15:29 IST

कानपुर : बनारस के बाद अब कानपुर में गंगा के घटते जलस्तर से लोग चकित हैं। दिसंबर महीने में गंगा में पानी कम होने से चाचाओं का बाजार गर्म हो गया है। कुछ दिन पहले ही बनारस में भी इसी तरह गंगा के घटते जलस्तर से लोग परेशान दिखे।

कानपुर से हो कर बहने वाली गंगा नदी में मई और जून की गर्मी में पानी कम होता है। जब गंगा में पानी कम होता है तो पूरे शहर में पेय जल संकट उत्पन्न हो जाता है। लेकिन दिसंबर माह में गंगा का जल स्तर अचानक नीचे चले जाने से लोगों में आश्चर्य है। यह जल स्तर लगभग चार से पांच फिट नीचे चला गया है। लेकिन अभी भी गंगा शहर के प्रमुख घाटो से दूर नही हुई है l इसके साथ ही अगले जनवरी माह में माघ मेला है, लोग इससे जोड़ कर भी देख रहे है। इसके साथ ही अचानक जल स्तर कम होने से शहर में किसी तरह का पेय जल संकट नही है।

सरसैया घाट में रहने वाले पंडित विशेष बाजपाई ने बताया कि जल स्तर घटा है। लेकिन इसमें कोई परेशानी वाली बात नही है। दरसल गंगा बैराज से हो कर पानी जाता है और गंगा बैराज का सिर्फ एक गेट खुला हुआ है। उसी से पानी आ रहा है। यदि गंगा बैराज के बिठुर वाले हिस्से की बात की जाये तो वहां पर पर्याप्त पानी है। शहर के भैरव घाट पम्पिंग स्टेशन से पूरे शहर को पानी की सप्लाई सुचारू रूप से दी जा रही है। इसके साथ ही गंगा बैराज पम्पिंग स्टेशन से भी वाटर लाइन की टेस्टिंग की जा रही है।अभी भी गंगा में पर्याप्त पानी है शहर में किसी प्रकार की कोई समस्या नही है।

Tags:    

Similar News