दलितों को पीटने वाले दबंगों के समर्थन में आए पूर्व मंत्री, पुलिस-प्रशासन को खुला चैलेंज
बड़ौत विधानसभा सीट के जोनमाना गांव और ढिकाना गांव में चुनाव प्रभावित करने और दलितों से पिटाई करने वाले आरोपी दबंगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज होने के बाद जिले की सियासत गर्मा गई है।
बागपत: पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री और बड़ौत विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी चौधरी साहब सिंह खुलकर दबंगों के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने पुलिस-प्रशासन का चैलेंज कर दिया कि अगर मुकद्दमे वापिस नहीं लिए गए तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला
-ढिकाना गांव में दलित जब वोट डालने जा रहे थे, तभी उन्हें दबंगों ने रोक लिया था।
-दबंगों ने दलितों को पीटना शुरू कर दिया साथ ही महिलाओं के साथ भी अभद्रता की।
-बिलकुल ऐसा ही हादसा जोनमाना में भी हुआ। जहां दबंगों ने दलितों को वोट डालने से रोका था और उनकी पिटाई करके उन्हें बूथ के बाहर से ही भगा दिया था।
-दलितों के साथ हो रही ये मारपीट वहाँ मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर ली जिसको पुलिस के हाथों सौंप दिया गया था।
-पुलिस ने वीडियो के आधार पर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
-इन सब के बीच बड़ौत विधानसभा सीट से रालोद प्रत्याशी चौधरी साहब सिंह उन दबंगों के समर्थन में खड़े हो गए हैं।
-उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में सीधा कहा कि उन्हें पुलिस की ताकत का अहसास है, लेकिन पुलिस को उनकी ताकत का अहसास नहीं है।
-चौधरी साहब सिंह ने कहा कि एसएसपी-डीएम जिले का माहौल खराब करना चाहते हैं। यदि जोनमाना गांव और ढिकाना गांव में दर्ज किए गए मुकद्दमें वापिस नहीं लिए गए और कोई कार्रवाई की गई तो रेल मार्ग और बागपत की सड़के जाम कर देंगे और ईंट का जवाब पत्थर से देंगे।
और क्या बोले चौधरी साहब सिंह
चौधरी साहब सिंह ने कहा कि जब चुनाव खत्म हो गया और किसी ने कोई शिकायत नहीं की तो फिर किस आधार पर मुकद्दमे दर्ज किए गए हैं।