Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से ट्रक में टकराई बस, 2 की मौत, 8 घायल
Road Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे हरिद्वार से लखनऊ जा रही बस खड़े ट्रक में टकरा गयी। बस में बैठी दो सवारियों की मौके पर ही मौत गई जबकि 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है।
Road Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे के कारण हरिद्वार से लखनऊ जा रही बस खड़े ट्रक में टकरा गयी। बस में बैठी दो सवारियों की मौके पर ही मौत गई जबकि 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है। हादसे की सूचना मिलने के बाद में संबंधित थाना पुलिस और एक्सप्रेसवे के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सैफई अस्पताल भेजवाया। वहीं, एक्सप्रेस-वे प्रशासन भी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे लगाने में जुटा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक धुंध के कारण किलो मीटर 137 के पास एक ट्रक डिवाडर पर चढ़ गया था। कोहरे के कारण दिखाई ने देने पर हरि्दवार से लखऩऊ जा रही बस पीछे से टकरा गयी।हादसे में बस चालक पप्पू यादव (50) निवासी ब्रहमपुर मथुरा, महेश चंद्र (32) पुत्र बसंत कुमार निवासी गौरा कटारी जिला अमेठी व एक अन्य सवारी की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हुए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई भेजा है। थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया की कोहरे के कारण घटना हुई है। शव कब्जे में लिए गए है। मृतकों के बारे में जानकारी की जा रही है।
कन्नौज में ट्रक ने छात्राओं से भरी कार में मारी टक्कर, 7 घायल
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 पर स्थित शाहजहांपुर गांव के सामने घने कोहरा के चलते तेज रफ्तार ट्रक ने छात्राओं से भरी बोलेरो में टक्कर मार दी। कार सवार छह छात्राओं समेत चालक घायल हो गया। कार सवार छात्राएं कन्नौज डीएलएड की परीक्षा देने जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। छात्राओं के मुताबिक, ट्रक गलत साइड से आ रहा था। पुलिस चालक व ट्रक को हिरासत में ले लिया है।
बलिया में पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर झोपड़ी में घुसी
बलिया जनपद के फेफना थाना पुलिस की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में घुस गयी। जिससे झोपड़ी में सो रहे मासूम समेत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना के बाद में मौके पर प्रभारी निरीक्षक गड़वार राजकुमार सिंह पहुंचे। सभी घायलों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल में भिजवाया। गाड़ी चालक समेत सभी पुलिस कर्मियों को मेडिकल करवाया जा रहा है। ये घटना गडवार थाने के सिहांचवर गांव में हुई।