पुलिस अधिकारी की गाड़ी ने 6 साल के बच्चे को मारी टक्कर, मौके पर मौत, ड्राईवर की हालत गंभीर

तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी ने एक 6 साल के बच्चे को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी की बच्चे को कुचलने के बाद गाड़ी पलट गई जिससे गाड़ी चला रहे ड्राईवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

Update: 2017-03-18 12:30 GMT

शाहजहांपुर: तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी ने एक 6 साल के बच्चे को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी की बच्चे को कुचलने के बाद गाड़ी पलट गई। जिससे गाड़ी चला रहा ड्राईवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

सूचना पाते ही मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस के आलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल पुलिसकर्मी को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

कैसे हुआ हादसा?

-हादसा शनिवार 18 मार्च का है।

-रौजा थाना क्षेत्र के हथौड़ा चौराहे पर हुआ।

-जहां पुलिस की गाड़ी ने एक 6 साल के बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी।

-जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

-मोबीन का 6 साल का मासूम बेटा मुजम्मिल रोड पार करके परचून की दुकान से टॉफी लेने गया था।

-मासूम टॉफी लेकर रोड क्रास कर रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पुलिस की बोलेरो गाड़ी ने बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी।

-टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

-इतना ही नहीं गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण पुलिस की बोलेरो गाड़ी पलट गई।

-जिससे गाड़ी का ड्राईवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

Tags:    

Similar News