Unnao News: गन प्वाइंट पर लुटेरों ने दो महिलाओं के छीने जेवरात, इलाके में दहशत
Unnao News: मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली संदाना मार्ग स्थित छत्रपालखेड़ा गांव के पास बाइक सवार लुटेरों ने पति को गन प्वाइंट पर लेकर पत्नी के जेवर छीन लिए।
Unnao News: उन्नाव जनपद के मौरावां थाना क्षेत्र (mourawan police station area) के अलग-अलग गांवों के पास बुधवार दिनदहाड़े लुटेरों ने बाइक सवार चालकों को गन प्वाइंट पर लेकर दो महिलाओं से जेवरात छीन लिए। मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली संदाना मार्ग (Hilauli Sandana Marg) स्थित छत्रपालखेड़ा गांव के पास बाइक सवार लुटेरों ने पति को गन प्वाइंट पर लेकर पत्नी के जेवर छीन लिए।
इसी थाना क्षेत्र के मुसंडी व गड़रियनखेड़ा गांव के बीच नकाबपोश लुटेरों ने बाइक सवार रिश्तेदार के तमंचा लगा महिला के जेवरात छीन ले गए। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार चारों लुटेरे मौके से फरार हो गए। पीड़ितों ने थाने पहुंच कर लूट की घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। एक ही दिन में दो लूट की दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर लुटेरों ने पुलिस को चुनौती दे डाली है।
पति को गन प्वाइंट पर लेकर पत्नी के जेवरात छीने
बीघापुर थाना क्षेत्र (Bighapur Police Station Area) के ऊंचगांव सानी गांव के रहने वाले हिमेन्द्र बुधवार दोपहर पत्नी मीरा के संग बाइक से खैरताली गांव निवासी अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी दरम्यान मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली संदाना मार्ग स्थित छत्रपालखेड़ा गांव के निकट चार अज्ञात लुटेरों ने बाइक सवार दम्पति को रोक लिया और लूटपाट करने लगे। तभी दम्पति से विरोध करने पर लुटेरों ने पति की कनपटी पर तमंचा लगा दिया।
उसके बाद लुटेरों ने पत्नी मीरा से पहने हुए एक सोने की चेन, झुमकी व मंगलसूत्र और एक एंड्रायड फोन जबर्दस्ती छिना लिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे बाइक से करदहा की तरफ भाग गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने मौके पर जांच पड़ताल की। पीड़ित दम्पति को लेकर पुलिस थाना पहुंची। जहां दम्पति ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई है।
लुटेरों ने कार्यक्रम में जा रही महिला के जेवर छीने
रायबरेली थाना डलमऊ (Rae Bareli Police Station Dalmau) के घुरवारा गांव के रहने वाले राजेश कुमार शुक्ल की पत्नी कामिनी शुक्ला मौरावां थाना क्षेत्र के खानपुर गांव अपने मायके रिश्तेदारी में तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए साधन से बुधवार ताला गांव पहुंची थी। जहां रिश्तेदार प्रांशू शुक्ल के मिलने पर उनके साथ बाइक से खानपुर गांव निवासी राज किशोर के यहां जा रही थी।
तभी मुसंडी व गडरियनखेड़ा गांव के बीच प्रांशू की बाइक के आगे चार युवकों ने अपनी बाइक लगा दी। विरोध करने पर तमंचा लगाकर युवकों ने कामिनी से सोने की झुमकी, चेन, दो मंगलसूत्र आदि छीन लिए। पीड़िता ने थाना पहुंच कर मामले की तहरीर दी है।