UP Congress: भागवत और भारत जोड़ो यात्रा पर कॉंग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल का बड़ा बयान

UP Congress: संघ प्रमुख मोहन भागवत के जनसँख्या नियंत्रण कानून वाले बयान पर कॉंग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीम अफजल ने भागवत के बयान पर कटाक्ष किया है

Report :  Shahnawaz
Update: 2022-10-09 12:46 GMT

मीम अफजल राष्ट्रीय प्रवक्ता कॉंग्रेस पूर्व सांसद 

UP Congress News: संघ प्रमुख मोहन भागवत के जनसँख्या नियंत्रण कानून वाले बयान पर राजनीति गरमाई हुई है अब कॉंग्रेस ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीम अफजल ने मोहन भागवत के उस बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा देखिए मोहन भागवत जी बहुत सारी बाते बहुत अच्छी करते है, लेकिन सवाल ये है कि उनके चाहने वाले और उनको फॉलो करने वाले भी उस पर चलते है या नही चलते है, उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए होना चाहिए।

किसी एक कम्युनिटी या एक जाति एक मजहब के खिलाफ नही होना चाहिए, और जब सबके लिये बने कोई चीज तो उसमें ये भी देखा जाता है कि क्या वो प्रेक्टिकल है आम तौर पर में ये समझता हूं की बहुत सारी चीजें हम बगैर सोचे समझे बोलते है, लेकिन जब प्रेक्टीकली जब समाने आता हटो उसमें दिक्कते आती है,में ये नही कह रहा हु की जनसंख्या नियंत्रण कानून नही बनना चाहिए, जरूर बनना चाहिए, और वो पूरे देश मे सबके लिये लागू होना भी चाहिए, वही जब उनसे एआईएमआईएम चीफ औवेसी द्वारा इस कानून का विरोध करने पर सवाल किया गया तो कॉंग्रेसी नेता ने तपाक से बोले कि मुझे लगता है।

भाजपा को ऐसे लोगो की जरूरत है, ये तो आपने सवाल पूछ लिया वरना वो तो ऐसे लोगो पर जवाब भी नही देना चाहते, और ओवेसी की इस पर अपनी राय होगी लेकिन जब सबकी राय बनती है वही फाइनल होती है वही कॉंग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने आदिपुरुष फ़िल्म को लेकर हिन्दू संगठनों द्वारा की जा रही आपत्ति पर पूछे गए सवाल पर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है उनका कहना है, किसी की भी आस्था को अगर ठेस पहुँचती है तो उसका ख्याल रखना चाहिए, और वो हर धर्म पर लागू होती है और सर एक पर लागू होती है, अभी उन्होंने वो फ़िल्म देखी नही है, लेकिन वो मानते है।

हिन्दू संगठन उस फिल्म का विरोध करते है तो इस चीज का ध्यान रखना चाहिए, वही कॉंग्रेस प्रवक्ता ने फ़िल्म को बैन करने की डिमांड को बेवकूफी करार दिया , कहा कि आप हर चीज को बैन करने की बात करे, वही राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोडो यात्रा पर पूछे गए सवाल पर बोले कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर भाजपा परेशान है, क्योकि उन्हें लग रहा है कि उनका एजेंडा फैल हो रहा है, हम मुल्क को जोड़ना चाहते है और वो मुल्क को तोड़ना चाहते है, उनके तोड़ने के एजेंडे को नाकाम कर रहे है राहुल जी, इसलिए भाजपा घबराहट में है परेशानी में है , जब से यात्रा शुरू हुई है भाजपा ने एक एजेंडा मुकर्रर कर रखा है कि उन्हें यात्रा को लेकर कुछ न कुछ बात करनी है। 

Tags:    

Similar News