कुम्भ के ज़रिये हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने की तैयारी, मंत्रिमंडल विस्तार 5 जुलाई को !
लखनऊ : लोक सभा चुनाव 2019 के मद्देनज़र दिल्ली से लखनऊ तक संघ, सरकार और संगठन की बैठकों का दौर जारी हैं। दिल्ली में संघ के महा सचिव भईया जी जोशी,वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल के साथ बैठक कर लखनऊ पहुँचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने संघ और संगठन के नेताओं के साथ लम्बी बैठक की है। इस बेहद महत्वपूर्ण बैठक में संघ से दत्तात्रेय होसबोले, संगठन मंत्री सुनील बंसल, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय के अलावा दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल हुए हैं। बैठक के दौरान कुम्भ के ज़रिये हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने की तैयारी है। संघ के अनुसांगिक संगठनों को कुम्भ के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका की ज़िम्मेदारी मिलेगी।
यह भी पढ़ें .....‘संघ के आंगन’ से प्रणब दा ने विरोध करने वालों को आईना दिखा दिया है
दिल्ली में संघ के साथ बैठक कर लखनऊ लौटे सीएम योगी आदित्यनाथ ने संघ से दत्तात्रेय होसबोले, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा, संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय के साथ विश्व संवाद केंद्र में लम्बी बैठक की है। लोक सभा चुनाव 2019 के मद्देनज़र इस बैठक के बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक के दौरान अफसरशाही और जन प्रतिनिधियों के बीच विवाद के अलावा ज़िलों में तैनात अफसरों के साथ ही बड़े अफसरों की किर्याकलापों पर भी चर्चा हुई है। बैठक में गरीबो,दलितों और किसानों की योजनाओ पर ख़ास ध्यान देने की नसीहत दी गई है। इस के अलावा मंत्रीमण्डल में फेर बदल को लेकर भी गहन मंत्रणा हुई है। बैठक के दौरान कई मंत्रियों की खराब परफॉर्मेंस और शिकायतों पर भी मंथन हुआ है। मंत्रीमण्डल विस्तार के लिए 5 जुलाई की तारीख लगभग तय कर दी गई है।
यह भी पढ़ें .....संघ से मुकाबले के लिए सेवादल को मजबूत करेगी कांग्रेस
बैठक के दौरान संघ, सरकार और पार्टी संगठन के बीच रिश्तों को लेकर चर्चा हुई है। बैठक में कुम्भ मेले के जरिये हिंदुत्व के एजेंडे को धार देने की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई है। कुम्भ मेले के दौरान संघ के सभी अनुसांगिक संगठनों को कुम्भ के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका दिए जाने का निर्णय हुआ है।हालांकि दिल्ली में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ भी बैठक की बात साम्नाई है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।