कानपुरः यहां आज से 17 जुलाई तक आरएसएस के प्रांत प्रचारकों की बैठक होने जा रही है। यूपी में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए संघ की ये बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक में सरसंघ चालक मोहन भागवत के अलावा सह कार्यवाह भैयाजी जोशी, सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी और संघ के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इससे पहले साल 2014 में लखनऊ में आरएसएस राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी।
खबर ये भी है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी संघ के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि राजनाथ और शाह के साथ बैठक में बीएसपी छोड़ चुके नेताओं के लिए बीजेपी के दरवाजे खोलने के बारे में आरएसएस अंतिम मुहर लगा सकता है।
संघ से कौन-कौन पहुंचा?
-शनिवार रात करीब 9 बजे सरसंघ चालक मोहन भागवत दिल्ली से पहुंचे।
-मोहन भागवत के साथ सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी भी कानपुर पहुंचे।
-कई और पदाधिकारी भी रविवार की सुबह तक कानपुर पहुंच जाएंगे।
मीटिंग के एजेंडे का ऐलान नहीं
-हर बार की तरह आरएसएस ने इस बार भी बैठक के एजेंडे का ऐलान नहीं किया है।
-माना जा रहा है कि प्रांत प्रचारकों की बैठक में यूपी चुनाव को लेकर मंथन होगा।
-संघ की बैठक बिठूर इलाके के महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज में होनी है।
हर साल जुलाई में होती है बैठक
-प्रांत प्रचारकों की बैठक हर साल जुलाई में किसी शहर में होती है।
-यूपी में होने वाले चुनाव के मद्देनजर इस बार ये कानपुर में हो रही है।
-बैठक के दूसरे दौर में वीएचपी, बीजेपी, विद्या भारती, भारतीय मजदूर संघ समेत 40 सहयोगी संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
-तीसरे दौर की बैठक में सिर्फ आरएसएस के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे और बैठकों की समीक्षा होगी।