Etawah News: भारत बन्द पर वायरल वीडियो की अफवाह से रेल व जिला प्रशासन में हड़कम्प, रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील

Etawah News: अग्निपथ योजना के विरोध में जनपद इटावा में भारत बन्द पर हुए वीडियो वायरल (video viral) से रेल प्रशासन व जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन में बुरी तरह हड़कम्प मच गया।;

Report :  Sandeep Mishra
Update:2022-06-20 19:33 IST

Etawah News: अग्निपथ योजना के विरोध में जनपद इटावा में भारत बन्द (Bharat Band) और भरथना नगर में रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन ( Protest on Railway Station) व रेलवे ट्रैक जाम करने से सम्बंधित वीडियो वायरल (video viral) होने से रेल प्रशासन व जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन में बुरी तरह हड़कम्प मच गया। जिला प्रशासन ने इस सूचना के कुछ ही देर बाद रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया। जिला व रेल प्रशासन (Railway Administration) की मुस्तैदी के चलते एक भी प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन के पास फटक नहीं सका है।

वायरल वीडियो की सूचना पर बरती गई सतर्कता

भारत बन्द के वीडियो वायरल होने की सूचना को रेल प्रशासन सहित जिला प्रशासन ने काफी गम्भीता से लेते हुए भरथना रेलवे स्टेशन (Bharthana Railway Station) सहित रेलवे ट्रैक और रेलवे क्रासिंग फाटक के अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों और बस स्टेशनों को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करते हुए भरथना रेलवे स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया।

चप्पे चप्पे पर पुलिस जवान फुल एक्शन में देखे गये। भारत बन्द के इस वीडियो के वायरल होने की अफवाह के आज सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर भरथना रेलवे स्टेशन को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए पुलिस और आरएएफ व जीआरपी जवानों ने सुरक्षा के लिहाज से रेलवे स्टेशन और परिसर क्षेत्र को छावनी बना दिया।

रेल यात्रियों की हुई सघन चैकिंग

प्रशासन ने पुलिस जवानों को निर्देशित किया था कि स्टेशन पर पहुंचने वाले और किसी ट्रेन से उतरने व यात्रा करने वाले सभी ट्रेन यात्री की गहनता से जांच पड़ताल के साथ चैकिंग की जाए। जिस पर पुलिस जवानों ने स्टेशन पर ठहरने वाली सभी ट्रेनों व स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाकर पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था (security system) को दुरुस्त रखा।

एएसपी व एसडीएम रेलवे स्टेशन पर पूरे दिन रहे मौजूद

जिलाधिकारी और वरिष्ट पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह (Superintendent of Police Rural Satyapal Singh), उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी, तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के०एल० पटेल, भरथना नगर चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस जवानों ने रेलवे स्टेशन और परिसर के अलावा रेलवे ट्रैक की पूरे दिन जांच करते रहे। जिसका नतीजा यह रहा कि वायरल वीडियो करने वाला व अन्य कोई प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक सहित रेलवे क्रासिंग फाटक और सार्वजनिक स्थानों व बस स्टेण्ड आदि पर फटक तक नही सकें।

Tags:    

Similar News