मुरादाबादः भड़काऊ भाषण देकर आए दिन चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची ने यूपी में सीएम फेस के लिए गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ की तरफदारी की है। साध्वी ने कहा है कि योगी को बीजेपी आगे करेगी तो सरकार बना लेगी।
साध्वी ने क्या कहा?
-यूपी में बीजेपी को सीएम कैंडिडेट का एलान कर देना चाहिए।
-योगी आदित्यनाथ कमान संभालेंगे तो बीजेपी को बहुमत मिलेगा।
-योगी को सीएम फेस बनाने पर 300 सीटें मिलेंगी।
-मुस्लिम मुक्त भारत के बयान को भी दोहराया।
साध्वी प्राची ने और क्या कहा?
-एक पत्रकार ने पूछा था कि वह बीजेपी में हैं या वीएचपी में।
-साध्वी ने पलटकर पूछा कि क्या सच बोलने का उन्हें हक नहीं है।
-उन्होंने ये भी कहा कि अत्याचार और अपराध पर बोलने का हक किसी पार्टी के कार्यकर्ता को ही नहीं होता।
-हिंदुस्तान की बेटी होने के नाते सच बोलने की बात कही।
-बिहार में नीलगायों को मारे जाने का भी विरोध किया।