Sahajahanpur news आम आदमी पार्टी यूपी के राजनीति में हुई एक्टिव , योगी सरकार से की ये मांग

आम आदमी पार्टी ने यूपी के राजनीति में अपनी जड़े जमाने को लेकर काफी आतुर दिख रही है। आप के राज्य इकाई के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर विभिन्न मांगों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ हमाला बोला है और आज शाहजहांपुर में आप के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया औऱ राज्य के सभी स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर राज्य सरकार को स्थानीय प्रशासन के द्वारा ज्ञापन दिया।

Published By :  Deepak Raj
Update:2021-07-05 19:35 IST

 AAP Worker

Sahajahanpur news। आम आदमी पार्टी ने यूपी के राजनीति में अपनी जड़े जमाने को लेकर काफी आतुर दिख रही है। आप के राज्य इकाई के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर विभिन्न मांगों को लेकर योगी सरकार के खिलाफ हमाला बोला है और आज शाहजहांपुर में आप के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया औऱ राज्य के सभी स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर राज्य सरकार को स्थानीय प्रशासन के द्वारा ज्ञापन दिया। 


आपको बता दें की शाहजहांपुर जिले में आज आम आदमी पार्टी की अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ ने निजी शिक्षण संस्थानों पर मनमाने ढंग से फीस वसूलने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।


शाहजहांपुर में आप के कार्यकर्ता

दरअसल आम आदमी पार्टी की अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ ने आज अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए आम आदमी पार्टी ने निजी शिक्षण संस्थानों पर मनमाने रूप से वसूली करने का आरोप लगाया है। साथ ही मांग की है कि कोरोना काल में पीड़ित अभिभावकों की अप्रैल 2021 से जून 2021 तक की फीस पूर्णतया माफ कराई जाए।


शाहजहांपुर में आप के कार्यकर्ता

उप्र की आप इकाई ने यह भी मांग की है की उत्तर प्रदेश में राजनीतिक रैलियां, सभाएं , विवाह समारोह और बाजार भी खोले जा रहे हैं तो कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षण संस्थान भी खोले जाएं। क्योंकी सबसे ज्यादा भीड़ व लोगों का जुटान रैली व सभाएं में ही होती है। स्कूल और कालेज को एक नियम बनाकर खोलने में कोई हर्ज नहीं हैं। इससे कोरोना नहीं फैलेगा और बच्चों के पठन-पाठन का कार्य भी सुचारू रुप से चल सकेगा।

Tags:    

Similar News