Saharanpur News: एक करोड़ से ज्यादा के टैक्स बकाया, नगर निगम की टीम ने होटल किया सील
Saharanpur News: एसपी देहात सागर जैन ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में नागरिकों के गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
Saharanpur News: नगर निगम सहारनपुर द्वारा नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर शहर भर में टैक्स कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बड़े बकायदारों के संस्थानों पर कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को टैक्स विभाग की टीम ने शहर का दिल कहे जाने वाले घंटाघर चौक पर स्थित होटल महारानी पर एक करोड़ से अधिक के बकाया टैक्स को लेकर सील की कार्यवाही की है।
कर अधिकारी सुधीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि होटल महारानी पर एक करोड़ चार लाख चार हज़ार नौ सौ तीन रुपये से अधिक बकाया है। टैक्स जमा करने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। इसके बाद भी होटल महारानी के संचालकों ने टैक्स जमा नहीं किया गया। बार बार भी होटल को नोटिस देने के बावजूद भी टैक्स जमा न होने पर होटल को सील कर दिया गया है।
17 लाख रुपये से अधिक कीमत के गुम मोबाइल फोन बरामद
गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद करने में सहारनपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लगातार पुलिस टीम द्वारा ऐसे मोबाइल को बरामद करते हुए उनके असली हकदारों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में सहारनपुर पुलिस के सर्विलांस सेल द्वारा 17 लाख रुपये से अधिक की कीमत के 115 मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं। एसपी देहात सागर जैन ने पुलिस लाइन में इन मोबाइल फोन को उनके असली हकदारों तक पहुंचाने का काम किया। अपने खोये हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरों पर एक विजयी मुस्कान नजर आई और लोगों ने पुलिस का आभार जताया।
एसपी देहात सागर जैन ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में नागरिकों के गुमशुदा/खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर खोये/गुम हुए कुल 115 मोबाइल फोन को बरामद किया गया।
नागरिकों द्वारा अपने गुम/खोये हुए मोबाइल फोन को प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र दिये गये थे, जिन्हें सर्विलांस टीम द्वारा अथक परिश्रम एवं मेहनत के फलस्वरूप राज्य के विभिन्न स्थानों से बरामद किया गया और बरामद मोबाइल फोन को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया है। मोबाइल स्वामियों द्वारा सर्विलांस टीम का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए सहारनपुर पुलिस की प्रशंसा की जा रही है। एसपी देहात ने बताया कि ये मोबाइल फोन विभिन्न स्थानों पर चलाये जा रहे थे। इस गुडवर्क में सर्विलांस सेल के साथ साथ जनपद के सभी थानों का भी सहयोग रहा है।