हत्या या आत्महत्या! नदी पुल पर रस्सी से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव

Saharanpur News: बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव नयागांव में रहने वाले 19 वर्षीय प्रेमी एवं 18 वर्षीय प्रेमिका मंगलवार दोपहर से घर से लापता हो गये थे।;

Update:2025-03-12 18:28 IST

saharanpur news

Saharanpur News: जिले के जड़ौदा पांडा के महेशपुर के जंगल में बने लिंक नहर व हिंडन नदी के क्रॉसिंग पर उस समय हड़कंप मच गया। जब नदी के पुल पर रस्सी के सहारे प्रेमी और प्रेमिका के लटकते हुए शव मिला। दोनों एक पहले घर से लापता हो गये थे। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।

एक दिन पहले से थे लापता

मिली जानकारी के अनुसार बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव नयागांव में रहने वाले 19 वर्षीय प्रेमी एवं 18 वर्षीय प्रेमिका मंगलवार दोपहर से घर से लापता हो गये थे। काफी देर तक जब दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन दोनों का कहीं भी पता नहीं चल सका। बुधवार दोपहर महेशपुर गांव के जंगल में बने लिंक नहर व हिंडन नदी क्रॉसिंग के नीचे दोनों के रस्सी के सहारे लटकते हुए शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।

घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि पुलिस हर पहलू पर गहनता से छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बीते एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

दोनों के इस रिश्ते से उनके स्वजन नाराज थे। युवती इंटर में थी। इस समय उसकी परीक्षा भी चल रही थी। घटना के संबंध में बड़गांव थाना प्रभारी विनय शर्मा के बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो

Tags:    

Similar News