Saharanpur News: महिला आयोग अध्यक्ष का दावा, आयोग फैसला देगा महिलाओं को सुरक्षा और रोजगार के अपार अवसर

Saharanpur News: महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक आदेश सभी जिले के डीएम एसएसपी को भेजा है जिसमें उन्होंने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक निर्देश दिये हैं।;

Report :  Neena Jain
Update:2024-11-16 17:22 IST
Saharanpur News

Saharanpur News

  • whatsapp icon

Saharanpur News: राज्य महिला आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बबीता चौहान सहारनपुर पहुंची और यहां उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा जिम ट्रेनर, लेडीज टेलर पुरुष और पार्लर में कार्य कर रहे पुरुषों की जगह महिलाओं को नियुक्त किया जाना है। इससे एक ओर महिलाओं की सुरक्षा बढ़ेगी तो दूसरी ओर उनके लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। सहारनपुर पहुंची उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ बबीता चौहान, सहारनपुर पहुंचने पर राज्य महिला आयोग की प्रदेश अध्यक्ष बबीता चौहान का किया गया जोरदार स्वागत।

राज्य महिला आयोग प्रदेश अध्यक्ष बबीता चौहान यहां दृष्टिहीन बालिका विद्यालय और कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण करने आई हैं। इस दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक आदेश सभी जिले के डीएम एसएसपी को भेजा है जिसमें उन्होंने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक निर्देश दिये हैं।

इन निर्देशों में कहा गया है कि जिम ट्रेनर, पुरुष टेलर और पुरुष पार्लर में कार्य कर रहे पुरुषों की जगह महिलाओं को नियुक्त किया जाना है। उन्होंने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि महिलाएं वहां पर मौजूद खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।

उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है जिम में पुरुष ट्रेनर की वजह से महिलाओं के असहज स्थिति का सामना करने के काफी मामले सामने आते हैं, और कहीं ना कहीं महिलाओं के साथ बेड टच जैसी वारदात भी हो जाती है, जिससे महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर पाती हैं। और इस बारे में वह बाहर खुलकर बात करने में भी संकोच करती हैं। यह कदम महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है। उनका मानना है कि इससे कहीं ना कहीं इसका महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा, और इस कार्य के जरिए उनको रोजगार भी प्राप्त होगा। जिस पर अभी तक पुरुषों का कब्जा है।

Tags:    

Similar News