Saharanpur News: पंजा प्रतियोगिता में देवबंद के कुणाल ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते, उत्तराखंड राज्य युवा महोत्सव में की भागेदारी
Saharanpur News: सहारनपुर जनपद के देवबंद कस्बा के कुणाल वर्मा ने अंडर 90 किलोग्राम में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। अब कुणाल का अगला टारगेट नेशनल और वल्र्ड लेवल पर खेल देश का नाम रोशन करना है।;
Saharanpur News: उत्तराखंड सरकार के तत्वावधान में राज्य युवा महोत्सव के अंतर्गत देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित पंजा लड़ाने की प्रतियोगिता में सहारनपुर जनपद के देवबंद कस्बा के कुणाल वर्मा ने अंडर 90 किलोग्राम में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। अब कुणाल का अगला टारगेट नेशनल और वल्र्ड लेवल पर खेल देश का नाम रोशन करना है।
सहारनपुर जनपद के देवबंद में सर्राफा का कार्य करने वाले शिव कुमार वर्मा के पुत्र कुणाल वर्मा ने उत्तराखंड में वेट लिफ्टिंग (पंजा लड़ाना) प्रतियोगिता में भागेदारी कर दो अलग स्पर्धाओं में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। कुणाल ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य युवा महोत्सव में उसने भागेदारी करते हुए पंजा लड़ाने की दो अलग-अलग स्पार्धाओं में भागेदारी की थी। जिसमे अंडर 90 प्रतियोगिता में उसे लेफ्ट हैंड से पंजा लड़ाने पर गोल्ड और राइट हैंड से पंजा लड़ाने पर सिल्वर मेडल मिला। कुणाल के मुताबिक अब वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में भागेदारी कर देश का नाम रोशन करेगा। उनकी जीत पर परिजनो सहित नगर में खुशी का माहौल है।
आपको बता दें कि युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के तत्वावधान में इनोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर आधारित पांच दिवसीय उत्तराखंड राज्य खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस उत्सव में पिट्ठू, मलखंब और मुर्गा झपट आदि खेलों में का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया।