Saharanpur News: सहारनपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और फायरब्रांड नेता ठाकुर संगीत सोम

Saharanpur News: भाजपा के पूर्व विधायक और फायरब्रांड नेता ठाकुर संगीत सोम सहारनपुर पहुंचे। वे एक सुनवाई के सिलसिले में सहारनपुर एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे।;

By :  Neena Jain
Update:2025-04-07 15:23 IST

 सहारनपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक और फायरब्रांड नेता ठाकुर संगीत सोम (social media)

Saharanpur News: भाजपा के पूर्व विधायक और फायरब्रांड नेता ठाकुर संगीत सोम सहारनपुर पहुंचे। वे एक सुनवाई के सिलसिले में सहारनपुर एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे। यह मामला 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान सामने आया था, जिसमें संगीत सोम सपा के एके-47 मामले में कोर्ट में पेश हुए थे। मीडिया से बातचीत में संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला।

'सपा की एके-47 आतंकियों को दे दी होगी'

उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव ने सपा की एके-47 आतंकियों को दे दी होगी।" वहीं, उन्होंने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि "राम गोपाल यादव को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाएगा।" संगीत सोम ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "यह कोई मुद्दा नहीं है। वक्फ माफियाओं का एक बड़ा गिरोह है, और अब इस पर कानून आ गया है। इससे गरीब मुसलमानों को भी न्याय मिलेगा।

सपा नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है

रामगोपाल यादव की सड़कों पर आंदोलन की चेतावनी पर संगीत सोम ने कहा, ''अगर आंदोलन किया तो आंदोलनकारियों को सनातनियों की ताकत का सामना करना पड़ेगा। उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाएगा। सपा नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है, उनमें औरंगजेब जैसे आक्रांताओं की आत्मा प्रवेश कर चुकी है। उनके बारे में ज्यादा बोलना ठीक नहीं है।'' भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर कटाक्ष करते हुए संगीत सोम ने कहा, ''अगर वे 2024 का विरोध करना चाहते हैं तो करें, लेकिन मैं इसका पूरा समर्थन करता हूं। देश की जनता भी इसके समर्थन में है।'' यह पूछे जाने पर कि क्या प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी नगीना से चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा: ''अगर यही इच्छा है तो वह भी पूरी होगी।''

Tags:    

Similar News