योगी के गढ़ में सपा नेता के बेटे की बेदर्दी से हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई। यह शव समाजवादी पार्टी के नेता लाल बहादुर यादव के छोटे बेटे अजय कुमार यादव का था।;
गोरखपुर: योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई। यह शव समाजवादी पार्टी के नेता लाल बहादुर यादव के छोटे बेटे अजय कुमार यादव का था।
क्या है मामला ?
-मामला सहजनवा थाना क्षेत्र के उज्जीखोर रेलवे क्रासिंग के पास का है।
-जहां गुरुवार (06 जून) की सुबह ग्रामीणों ने देखा कि अजय का शव खून से लथपथ पड़ा है।
-ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
-सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है और तफ्तीश में जुट गई है।
-मृत युवक के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं।
आत्महत्या का रूप देने का प्रयास
ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल पर लाश को देखकर ऐसा लग रहा है कि हत्या कहीं और की गई है, और शव को रेलवे ट्रैक के किनारे रखकर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है।
पिता का आरोप
सपा नेता लालू बहादुर यादव अपने बेटे अजय कुमार यादव की हत्या के पीछे पुलिस को ही दोषी बता रहे हैं। लाल बहादुर का कहना है कि थाने में तैनात एक दारोगा के इशारे पर उनके बेटे की हत्या कराई गई है।
जांच में जुटी पलिस
फिलहाल पुलिस ने लाल बहादुर यादव से तहरीर लेकर मामले की जांच में जुट गई है। एसपी नाॅर्थ गणेश साहा की माने तो, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।