हाथरस कांड : सपा बोली- मुख्यमंत्री की मनोदशा खराब, इलाज की है जरूरत
हाथरस कांड में गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने का मुद्दा पीछे छोड़कर विदेशी फंडिंग और नक्सल लिंक तलाशे जाने को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है।
लखनऊ: हाथरस गैंगरेप कांड में योगी सरकार पर लगातार हमले कर रही समाजवादी पार्टी ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सीधा हमला किया है। समाजवादी पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनोदशा ठीक नहीं है। उन्हें इलाज की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:दलित महिला को फर्श पर बैठने का सुनाया फरमान, SC/ST के तहत केस दर्ज
समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है
हाथरस कांड में गैंगरेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने का मुद्दा पीछे छोड़कर विदेशी फंडिंग और नक्सल लिंक तलाशे जाने को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है। समाजवादी पार्टी ने इस बात पर एतराज किया है कि योगी सरकार में पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की कार्रवाई पीछे छूट रही है और रोज नए-नए तथ्य सामने लाए जा रहे हैं।
सपा ने आरोप लगाया है कि सरकार अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए फिल्मी कहानी गढ रही है। समाजवादी पार्टी के नेता व विधानपरिषद सदस्य सुनील सिंह साजन ने शनिवार को जारी अपने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री किसी भी हालत में हाथरस के दरिंदों को बचाना चाहते हैं। वह बेटी को न्याय नहीं देना चाहते हैं। इसलिए हर दिन थ्योरी बदलती है।
बेटी को इंसाफ दिलाने में नाकाम योगी सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हर रोज नई कहानी सुना रही है
उन्होंने कहा कि बेटी को इंसाफ दिलाने में नाकाम योगी सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हर रोज नई कहानी सुना रही है। पहले सरकार ने कहा कि जातीय संघर्ष हो सकता है जब उससे काम नहीं चला तो पीएफआई आ गई। उससे भी काम नहीं चला तो उन्होंने कहा कि भीम आर्मी को 100 करोड की फंडिंग हुई है। जब उनकी ही सरकारी एजेंसी प्रवर्तन निदेशालाय (ईडी )ने विदेशी फंडिंग से मना कर दिया तो अब एसआईटी ने कहा कि नक्सल आ गए। मुझे लगता है कि इससे बडा दुर्भाग्य क्या होगा।
ये भी पढ़ें:घरौनी के लाभार्थियों से पीएम करेंगे ‘मन की बात’,बाराबंकी में बनेगा पायलट प्रोजेक्ट
आपके कार्यालय में हाथरस कांड की स्क्रिप्ट कौन लिख रहा है
मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए सपा नेता ने कहा कि आपके कार्यालय में हाथरस कांड की स्क्रिप्ट कौन लिख रहा है। या तो वह पागल है या मुख्यमंत्री जी आपकी मनोदशा बहुत खराब हो गई है। आपको अपना इलाज कराना चाहिए। देश चाहता है कि उस बेटी को न्याय मिले आप इस जिद पर अडे हैं कि हम किसी तरीके से उन दरिंदों को बचा लेंगे। यह आपका जातिवादी चेहरा सामने आ गया है। यह उत्तर प्रदेश का दुर्भाग्य है कि आपको जाति के अलावा कुछ नहीं दिख रहा है।
भाजपा ने भी किया पलटवार- सपा को बताया हताश लोगों की जमात
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ चंद्रमोहन ने समाजवादी पार्टी नेता सुनील सिंह साजन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग बौखलाहट से भरे हुए हैं। इसलिए उनसे किसी समझदारी वाली बात की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। समाजवादी पार्टी वैचारिक शून्यता का शिकार है। लोगों की जो सोच है उसकी अभिव्यक्ति उनके बयान और काम से हो रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जो प्रखरता है उस से यह लोग हताश और बौखलाए हुए हैं। हताश और बौखलाए लोगों की जमात है समाजवादी पार्टी। पूरा देश आज योगी जी का जो विकास मॉडल है उसको पूरा देश फॉलो कर रहा है उसको मान रहा है। जहां तक बात हाथरस की करें तो हाथरस कांड की जांच हो रही है जो लोग जांच पर टिप्पणी कर रहे हैं उनकी टिप्पणी दरअसल उनके चेहरे से नकाब उतरने जैसा है। जो लोग यूपी को अस्थिर करना चाहते थे उनके चेहरे से नकाब उतर गया है।
अखिलेश तिवारी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।