आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सडक हादसा, शिवपाल के करीबी सपा नेता पिंटू राणा की मौत

शिवपाल यादव के करीबी समाजवादी पार्टी (सपा) नेता पिंटू राणा की शनिवार (01 जुलाई) को सड़क हादसे में मौत हो गई है।

Update:2017-07-01 16:17 IST
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट, शिवपाल के करीबी SP नेता पिंटू राणा की मौत

मेरठ: शिवपाल यादव के करीबी समाजवादी पार्टी (सपा) नेता पिंटू राणा की शनिवार (01 जुलाई) को सड़क हादसे में मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब वह मेरठ से लखनऊ के लिए अपनी निजी कार से निकले थे।

हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ। शिवपाल यादव भी फिरोजाबाद से घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिवपाल आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट की लोकेशन का निरीक्षण करेंगे।

तेज गति से थी कार

-घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र का है। उनकी कार तेज गति से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पलट गई।

-बताया जा रहा है कि कार तेजी से थी और ब्रेक लगाने के दौरान पलट गई।

-हादसे की सूचना मिलते ही जसराना से सपा के पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे।

-सपा के पूर्व ​कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने भी पूर्व विधायक रामवीर सिंह को फोन किया और उन्हें मौके पर जाने को कहा था।

-शव को पोस्ट माॅर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

-वहीं कार में सवार दो युवक प्रदीप गर्ग पुत्र सत्यप्रकाश निवासी तेजपाल एक्लेंव मेरठ और दिनेश पुत्र ब्रहमपाल निवासी हनुमान एंक्लेव मेरठ को घायल अवस्था में शिकोहाबाद के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

-मृतक पिंटू राना के हनुमान एक्लेंव स्थित घर में पत्नी शशि राना समेत पूरे परिवार को रो-रो कर बुरा हाल ​है।

-उनकी मौत की खबर सुनते ही परिचितों का घर पर आना-जाना शुरू हो गया है।

-पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के पिंटू राना करीबी थे।

-उन्हे सरधना विधानसभा से टिकट भी दिया गया था।

-लेकिन टिकट कटने के बाद सरधना से सपा नेता अतुल प्रधान को टिकट दिया गया था।

Similar News