मुस्लिमों को आरक्षण पर सपा ने खड़े किए हाथ, शिवपाल बोले- संभव ही नहीं

Update:2016-05-27 00:12 IST

एटाः सीएम अखिलेश यादव भले ही मुस्लिमों को आरक्षण देने के हिमायती हों और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह भी आए दिन इस बारे में बयान देते हों, लेकिन सूबे के कैबिनेट मंत्री और पार्टी के यूपी प्रभारी शिवपाल सिंह यादव ने गुरुवार को इस मसले पर हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि मौजूदा स्थिति में ये संभव नहीं है।

क्या कहा शिवपाल ने?

-जिला योजना समिति की बैठक में आए शिवपाल से मीडिया ने सवाल पूछा था।

-मुसलमानों को आरक्षण के मसले पर कहा कि मौजूदा व्यवस्था में ये संभव नहीं है।

-शिवपाल ने कहा कि आरक्षण का कैप 50 फीसदी है, इसलिए इससे ज्यादा आरक्षण नहीं दे सकते।

-केंद्र सरकार कैप बढ़ाने के लिए बिल पास कराए, तभी मुस्लिमों को आरक्षण मिल सकता है।

-गरीबों को भी आरक्षण देने के मायावती के बयान का भी समर्थन किया।

सपा ने घोषणा पत्र में वादा किया था

-सपा ने 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा पत्र में मुस्लिम आरक्षण देने का वादा किया था।

-सपा के घोषणा पत्र में मुसलमानों को 18 फीसदी आरक्षण की बात कही गई थी।

-पिछले दिनों जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने मुलायम से मुलाकात के दौरान ये मुद्दा उठाया था।

अखिलेश तो 20 फीसदी आरक्षण के पक्ष में

-21 मई को लखनऊ में एक कार्यक्रम में सीएम ने दिया था बयान।

-मुस्लिमों को 20 फीसदी आरक्षण देने का समर्थन किया था।

-मुस्लिमों के हक के लिए लड़ने की बात भी कही थी।

Tags:    

Similar News