सपा की मंडलीय सम्मेलन रैली आज, मुलायम सिंह देंगे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र

Update:2016-12-07 09:44 IST
सपा की मंडलीय सम्मेलन रैली आज, मुलायम सिंह देंगे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र
  • whatsapp icon

बरेली: सपा की दूसरी मंडलीय सम्मेलन रैली के लिए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए गए है। इस रैली में सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव शामिल होंगे। वह कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र बताएंगे।

सुरक्षा के हुए हैं कड़े इंतजाम

-कार्यक्रम स्थल राजकीय इंटर कॉलेज में 12 सौ पुलिसकर्मी, 5 कंपनी पीएसी तैनात की गई है।

-मंगलवार को आइजी विजय सिंह मीना, डीआइजी आशुतोष कुमार, एसएसपी जोगेंद्र कुमार कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया।

-उन्होंने एंट्री और एग्जिट प्वाइंट की जांच की।

-एक दिन पहले ही पूरा मैदान फोर्स के हवाले कर दिया गया।

-भीड़ में किसी भी तरह की व्यवस्था न हो, अधिकारियों का सबसे ज्यादा जोर इसी पर रहा।

-निर्देश दिए गए कि फोर्स संयम से काम ले, भीड़ में सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

-जो संदिग्धों पर निगरानी रखेंगे, मैदान और रास्ते पर हर जगह पर पुलिस की मौजूदगी है।

-जनसभा में चार लाख लोगों की आमद के मद्देनजर पुलिस ने रुफ टाप ड्यूटी में 30 तेज तर्रार पुलिसकर्मी तैनात किए है।

-मंगलवार को एसपी सिटी समीर सौरभ ने जनसभा स्थल का मुआयना करने के बाद रुफ टाप ड्यूटी के लिए लोगों को चयन किया।

-उनकी सतर्क निगाहें भीड़ में शामिल संदिग्ध पर निगरानी रखेंगे।

आगे की स्लाइड में पढ़ें सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के नाम...

- डीएसपी 4

- सीओ 16

- इंस्पेक्टर 46

- दारोगा 201

- महिला दारोगा 19

- हेड कांस्टेबल 82

- कांस्टेबल 819

- महिला कांस्टेबल 69

- ट्रैफिक कांस्टेबल 20

- पीएसी 5 कंपनी

 

Tags:    

Similar News