Sambhal Update: शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामला, 9 को दाखिल नहीं होगी सर्वे रिपोर्ट, ये बड़ी वजह आई सामने
Sambhal Update: 9 दिसंबर को दस दिन की समय सीमा पूरी होने वाली ,है मगर कोर्ट कमिश्नर ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर कल रिपोर्ट दाखिल करने में असमर्थता जताई है, वैसे पता चला है कि कोर्ट कमिश्नर ने करीब करीब रिपोर्ट को तैयार कर लिया है।;
Sambhal Update: संभल के जामामस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है जिसके अनुसार सर्वे रिपोर्ट कल कोर्ट में दाखिल नहीं होगी, कोर्ट कमिश्नर ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर रिपोर्ट दाखिल करने में असमर्थता जताई है। बता दें कि नौ दिसम्बर को रिपोर्ट दाखिल करने की समय सीमा पूरी हो रही है। 29 नवंबर को डिस्टिक कोर्ट में जामामस्जिद केस की सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने दस दिन के अंदर जामामस्जिद के सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया था।
हालांकि 9 दिसंबर को दस दिन की समय सीमा पूरी होने वाली ,है मगर कोर्ट कमिश्नर ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर कल रिपोर्ट दाखिल करने में असमर्थता जताई है, वैसे पता चला है कि कोर्ट कमिश्नर ने करीब करीब रिपोर्ट को तैयार कर लिया है। बताया गया है कि कोर्ट कमिश्नर ने कहा है कि वे कोर्ट से और समय मांगने की प्रार्थना करेंगे।
इससे पहले मस्जिद में दो चरणों में हुए सर्वे की रिपोर्ट 29 नवंबर को दाखिल की जानी थी, लेकिन रिपोर्ट तैयार न हो पाने के कारण अदालत ने दस दिन का समय दिया था। इसके बाद यह तय माना जा रहा था कि एडवोकेट कमिश्नर सोमवार तक सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश कर देंगे। लेकिन उनकी अस्वस्थता के चलते अब वह अदालत से एक बार फिर नई तारीख देने का अनुरोध करेंगे। अब कल यानी नौ दिसंबर को अदालत इस मामले पर सुनवाई करेगी।