कोरोना के खिलाफ बड़ा इनोवेशन, स्कूटी में लगाया सैनिटाइजर फव्वारा सिस्टम

सैनिटाइजर फव्वारा सिस्टम बनाने वाले कमेलश कुमार बंकी नगर पंचायत के उत्तरटोला के निवासी हैं।

Reporter :  Sarfaraz Warsi
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-05-14 14:57 IST

सैनिटाइजर फव्वारा सिस्टम

बाराबंकी: कोरोना के इस संकट भरे दौर में अगर आप इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े हैं या भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाना आपकी मजबूरी है, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। क्योंकि ऐसे में आप अपनी बाइक या स्कूटी में एक फव्वारा सैनिटाइजर सिस्टम लगाकर खुद के साथ-साथ भीड़ को भी सैनिटाइज कर सकते हैं। सेंसर सिस्टम होने के कारण वाहन के करीब किसी व्यक्ति के आने पर इस सिस्टम से फव्वारा निकलेगा, जिससे वह सैनिटाइज हो जाएगा। साथ ही आस-पास के लोग भी अपने आपको सैनिटाइज कर सकेंगे। जिससे काफी हद तक संक्रमण का खतरा भी कम हो जाएगा। वहीं इस सिस्टम को देखकर लोग काफी प्रभावित हुए और इसे एक अच्छी पहल बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस सिस्टम को लोगों को अपनी गाड़ियों में जरूर लगवाना चाहिये।

सैनिटाइजर फव्वारा सिस्टम बनाने वाले कमेलश कुमार बंकी नगर पंचायत के उत्तरटोला के निवासी हैं। वह बीए पास और इलेक्ट्रॉनिक्स डिप्लोमा धारक हैं। उन्होंने करीब एक हजार रुपये की लागत से यह सिस्टम अपने सहयोगी मनोज सक्सेना के साथ मिलकर तैयार किया और इसका नाम कोरोना फाइटर रखा है। उन्होंने बताया कि इसे आईआर कैमरा, प्रेशर पंप, सेंसर और सैनिटाइजर की बोतल रखकर बनाया है। हैंडिल के पास फव्वारा के दो सिस्टम लगाए गए हैं।

जैसे ही कोई स्कूटी के सामने आता है, सिस्टम ऑटोमेटिक सैनिटाइजर फव्वारा फेंकेगा और सैनिटाइज हो जाएगा। इसके अलावा गाड़ी के भीड़ या गली में जाते ही सिस्टम सैनिटाइजेशन करना शुरू कर देगा।कमलेश के सहयोगी मनोज सक्सेना ने बताया कि स्कूटी में यह सिस्टम उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए लगाया है। यह तकनीक पुलिस, चिकित्सक और डिलीवरी ब्वॉय को संक्रमण से बचाने में काफी मददगार साबित होगी। कमलेश ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लोगों की हो रही मौतों ने उन्हें ऐसा सिस्टम तैयार करने के लिए प्रेरित किया है।

वहीं स्कूटी में लगे इस फव्वारा सिस्टम को देखकर लोग भी काफी खुश दिखे। उनका कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण में यह सिस्टम काफी कारगर साबित हो सकता है। बाजारों में होने वाली भीड़ में संक्रमण से बचाव बड़ी चुनौती होता है। ऐसे में आकस्मिक सेवाओं से जुड़े पुलिसकर्मी, चिकित्सक और डिलीवरी ब्वॉय सहित भीड़ वाले स्थान पर काम के लिए आवागमन करने वालों की यह सिस्टम मदद करेगा और संक्रमण से बचाव करेगा।

Tags:    

Similar News