Sant Kabir Nagar: राष्ट्रपति के कार्यक्रम से मगहर नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा बाहर, नहीं मिली जगह
संत कबीर नगर मगहर में आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे थे। लेकिन मगहर नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा को न तो स्वागत के लिए जगह मिली न अंदर जाने की अनुमति।;
Sant Kabir Nagar: यूपी के संत कबीर नगर जिले में आज सूफी संत कबीर की नगरी मगहर (Sufi saint Kabir City Maghar) में जहां आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) पहुंचे थे। राष्ट्रपति के अगवानी में जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel), संत कबीर नगर जिले के सांसद प्रवीण निषाद (MP Praveen Nishad) के साथ खलीलाबाद से विधायक अंकुर तिवारी ने जहां जोरदार स्वागत किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा को अंदर जाने की नहीं मिली अनुमति
वहीं मगहर की नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा (Nagar Panchayat President Sangeeta Verma) को नाही स्वागत के लिए जगह मिला ना ही उनको अंदर जाने की अनुमति मिली। लगभग घंटो तक मगहर की नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा (Nagar Panchayat President Sangeeta Verma) गेट पर बैठी रही, लेकिन सुरक्षाकर्मी उनको अंदर घुसने नहीं दिया। घंटों तक गेट पर बैठकर संगीता वर्मा (Nagar Panchayat President Sangeeta Verma) बहस बाजी करती रही लेकिन सुरक्षाकर्मी नहीं माने काफी मान मनोबल के बाद जिला प्रशासन ने संगीता वर्मा को अंदर किया। लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा (Nagar Panchayat President Sangeeta Verma) ना ही स्वागत समारोह में सम्मिलित हो सकी और ना ही राष्ट्रपति का स्वागत कर पाई।
आखिरी वक्त में सूची से काटा नगर पंचायत अध्यक्ष का नाम
आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले का है जहां पर सूफी संत कबीर की नगरी मगहर में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची थी। मगहर में बने कबीर अकैडमी का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति ने समाधि और मजार का दर्शन किया। 1 महीने से मगहर के सुंदरीकरण में लगी नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा (Nagar Panchayat President Sangeeta Verma) का आखिरी वक्त में सूची से नाम काट दिया गया, जिसको लेकर संगीता वर्मा अंदर जाने के लिए काफी मान मनोबल करती नजर आई।
लेकिन सुरक्षाकर्मी नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा (Nagar Panchayat President Sangeeta Verma) की एक बात भी नहीं सुनी और संगीता वर्मा नाही हेलीपैड पर राष्ट्रपति का स्वागत कर पाई और ना ही मंच पर उनको स्थान मिला। इसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा (Nagar Panchayat President Sangeeta Verma) काफी दुखी है आप कैमरे पर सुरक्षाकर्मियों से किस नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता वर्मा लगभग 1 घंटे तक अंदर जाने के लिए मनुहार करती नजर आयी।