Sant Kabir Nagar: करोड़ों की लागत से बने आयुष अस्पताल में पड़ी दरारें, 6 महीने पहले CM योगी ने किया था लोकार्पण

Sant Kabir Nagar: जिले में लोगों की सुविधा के लिए बने करोड़ों की लागत का आयुष अस्पताल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। दरार पड़ने के बाद जहां आनन-फानन में अधिकारी दरारों को भरने में लगे हुए हैं।

Report :  Amit Pandey
Update:2022-07-07 15:22 IST

आयुष अस्पताल। 

Sant Kabir Nagar: जिले में लोगों की सुविधा के लिए बने करोड़ों की लागत का आयुष अस्पताल (Ayush Hospital) भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। कुछ दिन पहले ही इसका लोकार्पण यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किया था। दरार पड़ने के बाद जहां आनन-फानन में अधिकारी दरारों को भरने में लगे हुए हैं। 7 करोड़ की लागत से बने आयुष अस्पताल में दरार पड़ी।

6 महीने पहले किया था सीएम योगी ने वर्चुअल लोकार्पण

करीब 7 करोड़ की लागत से बने 50 बेड के जिस आयुष अस्पताल का 6 महीने पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वर्चुअल लोकार्पण कर, जनता को समर्पित किया था, इस अस्पताल में भ्रस्टाचार की दरार आ गई है, मीडिया की नजर पड़ी तू दरारों को आनन-फानन में छुपाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन ये भ्रष्टाचार की दरार है, इसको इस तरह से छुपाने से यह दरार छुपेगी नहीं, बल्कि कभी न कभी फिर निकल कर सामने ज़रूर आएगी।


जिले के खलीलाबाद ब्लॉक (Khalilabad Block) मे आने वाले मंझरिया गांव में क़रीब 7 करोड़ की लागत से 50 बेड का अस्पताल बनाया गया है, जिसका 6 महीने पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया था, लेकिन 6 महीने में अस्पताल के पिलर के पास दरार पड़ गई है। वहीं मामला मीडिया के सामने आता देख आनन फानन में दरारों को छुपाया जारहा है, वहीं इस पूरे मामले पर अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर दिनेश चंद्रा (health superintendent doctor dinesh chandra) ने बताया, कि मामले की शिकायत विभाग को कीगई है।

Tags:    

Similar News