Sant Kabir Nagar: युवक के पैर बंध थे, शरीर पर भूसा लगा था, लाश मिलने के बाद पिता ने किया सात लोगों को नामजद
Sant Kabir Nagar: आज शव बरामद हुआ है परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए सात लोगों के खिलाफ नाम जब तहरीर दी थी। पुलिस सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।
Sant Kabir Nagar: यूपी के संत कबीर नगर जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद हुआ है। युवक एक दिन पूर्व घर से निकला था फिर घर नहीं पहुंचा था। आज शव बरामद हुआ है परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए सात लोगों के खिलाफ नाम जब तहरीर दी थी। पुलिस सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।
आपको बता दें कि पूरा मामला बेलहर थाना क्षेत्र के बरगदवा खुर्द का है, जहां गाव के सीवान में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवक के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे। घटना की जानकारी ग्रामीणों के माध्यम से परिजनों को हुई जिसके बाद कोहराम मच गया। शव मिलने के बाद एएसपी, सीओ बखिरा, धर्मसिंह मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गए। घटना की छानबीन शुरु हो गई।घटना में परिजनों ने सात लोंगों के खिलाफ रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा तहरीर के आधार पर सातों लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दे की बुधवार की सुबह सूर्यकांत उर्फ सूरज पुत्र चतुर्भुज मिश्र उम्र 28 वर्ष निवासी बरगदवा खुर्द का शव गांव के बाहर सीवान में गेंहू के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जिसके दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे। शरीर पर भूसा लगा हुआ था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर से युवक घर से गायब था। मोबाइल बंद बता रहा था। खोजबीन चल रही थी लेकिन पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों ने सूचना दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह सीओ केशवनाथ एसओजी प्रभारी सर्वेश राय फोरेंसिक टीम सर्विलांस टीम व मेंहदावल बेलहर, बखिरा, धर्मसिंहवा पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गई युवक के पिता ने गांव के ही रामनयन पुत्र सुमेशर, अभिमन्यु, अमित, देवेंद्र, अश्वनी, अभिषेक पुत्रगण रामनयन, संतोष पुत्र सीताराम के खिलाफ रंजिशन हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है तथा कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है उक्त घटना में पुलिस ने सातो आरोपितों के खिलाफ बलवा, हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूरे मामले पर सीओ केशव नाथ ने बताया कि युवक का शव मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।