Santkabirnagar News: मांगों को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन
सपा के जिला अध्यक्ष गौहर अली खान के ऊपर प्रशासन द्वारा फर्जी खाद्यान्न मामले में मुकदमा दर्ज करने का मामला;
Santkabir Nagar News: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर जिले में चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। संतकबीरनगर में सपा के जिला अध्यक्ष गौहर अली खान के ऊपर प्रशासन द्वारा फर्जी खाद्यान्न मामले में मुकदमा दर्ज करवा दिया जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है। इसी के चलते आज समाजवादी पार्टी के सभी नेता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। मामले में सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। और कहा कि मांगें पूरी नहीं हुईं तो तो सपा का हर कार्यकर्ता वृहद आंदोलन करने पर मजबूर होगा।
नारेबाजी करते सपा कार्यकर्ता pic(social media)
जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है अगर हम बात करें जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव का तो समाजवादी पार्टी ने बलिराम यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं 2 दिन पूर्व सपा के जिला अध्यक्ष गौहर अली खान के ऊपर प्रशासन द्वारा फर्जी खाद्यान्न मामले में मुकदमा दर्ज करवा दिया जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला आज समाजवादी पार्टी के सभी नेता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गए। जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिला अध्यक्ष के ऊपर लगाए गए मुकदमे को वापस लिया जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे बलिराम यादव का नामांकन सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराया जाए। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष का उत्पीड़न पुलिस द्वारा तत्काल बंद किया जाए। सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो सपा का हर कार्यकर्ता वृहद आंदोलन करने पर बाध्य होगा।