वाराणसी : तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने सोमवार को कहा कि हमेशा हमें परिवर्तन आदर करना चाहिए और जीवन में यदि बदलाव चाहते हैं तो इसकी शुरुआत खुद से करें। दलाई लामा ने यह बात यहां के सारनाथ में स्थित तिब्बती संस्थान के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में कही।
इस मौके पर तिब्बती धर्मगुरु ने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नए साल की शुरुआत के इस अवसर पर सबको अपनी प्राथमिकताओं को तय करना चाहिए।
ये भी देखें :कोई मुस्लिम या ईसाई आतंकवादी नहीं होता : कह रहे हैं दलाई लामा
दलाई लामा ने कहा, 'हमें परिवर्तन का आदर करना चाहिए। आज आवश्यकता है कि बदलते समय के साथ हमें खुद में उद्देश्यपूर्ण तरीके से बदलाव लाना चाहिए। हमारा द्रष्टिकोण बहुआयामी होना चाहिए। गुजरे साल के साथ आने वाले साल में हम ऐसा काम करें कि जब पीछे मुड़कर देखें तो ऐसा लगे कि हमने कुछ कार्य किया है।"
गौरतलब है कि दलाई लामा 29 दिसंबर को वाराणसी के सारनाथ पहुंचे। यहां उन्होंने 30 तारीख को तिब्बती संस्थान में आयोजित सेमिनार में शिरकत की। दलाईलामा के साथ उनका 10 सदस्यी दल सारनाथ पहुंचा है।