वर्चस्व को लेकर हुई थी मंत्री के समधी की हत्या, हुआ खुलासा

13 जनवरी को थाना छाता क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई कैबिनेट मंत्री चौधरी लष्मी नारायण के समधी सरवन प्रधान की हत्या वर्चस्व को लेकर उपजी रंजिश के कारण हुई थी।1991 से लेकर अब तक इस मामले में 5 हत्याएं हो चुकी है।यह खुलासा मथुरा के एसएसपी ने बुद्धवार को प्रे

Update:2018-01-17 18:21 IST
वर्चस्व को लेकर हुई थी मंत्री के समधी की हत्या, हुआ खुलासा

मथुरा:13 जनवरी को थाना छाता क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई कैबिनेट मंत्री चौधरी लष्मी नारायण के समधी सरवन प्रधान की हत्या वर्चस्व को लेकर उपजी रंजिश के कारण हुई थी।1991 से लेकर अब तक इस मामले में 5 हत्याएं हो चुकी है।यह खुलासा मथुरा के एसएसपी ने बुद्धवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।

पुलिस ने मंगलवार को हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किये गए आरोपी अशोक को मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि इसने ये हत्या10 लाख रुपये लेकर कॉन्टेक्ट पर की थी,जिसके लिए 2 महीने पहले इस वारदात को अंजाम देने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। डेढ़ महीने पहले इस वारदात में नामजद आरोपी कर्मवीर ने 50 हजार रुपये बतौर एडवांस खुद के जेल जाने से पहले कचहरी पर अशोक को दिए थे।

इसके बाद कर्मवीर एक पुराने मामले में जेल चला गया और बाहर रह गए राधाचरण और उसके बेटों ने मिलकर रची सरवन प्रधान की हत्या करने की साजिश।राधाचरण ने अशोक के साथ मिलकर 13 जनवरी को देर शाम सरवन की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद मथुरा पुलिस को मुखबिर से मंगलवार की शाम को अशोक के आने की सूचना मिली। जिसके बाद छाता पुलिस ने उसे पकड़ने की योजना बनाई लेकिन अशोक ने पुलिस पर फायर कर दिया।जिसके बाद जवावी कार्यवाही में अशोक के गोली लग गयी वह घायल हो गया ।

 

 

Tags:    

Similar News