UP School Closed February 2023: स्कूलों की लंबी छूट्टी, यहां देखें फरवरी की लिस्ट

School Closed in February 2023: फरवरी माह में छात्रों को कम दिन स्कूल जाना पड़ेगा। जहां हर महीने 30 से 31 दिन का होता है। वहीं फरवरी माह में सीर्फ 28 दिन हैं। फरवरी माह में कुल चार रविवार पड़ रहा है।

Written By :  Anant kumar shukla
Update: 2023-02-21 03:45 GMT

School holidays in February 2023 (Social Media)

UP School Closed February 2023: देश के कई राज्यों में भीषण शीतलहर व बारिश के चलते स्कूल कॉलेज जनवरी दिसंबर में स्कूल बंद रहा। जहां पर स्कूल खुले भी थे वहां समय में बदलाव किया गया था। लेकिन अब मौसम सामान्य हो जाने के बाद सभी स्कूल कॉलेज खुल गए हैं। जनवरी महीना खत्म होने में मात्र दो दिन बचे हैं, मंगलवार से फरवरी का महीना शुरू होने वाला है। फरवरी महीने के 28 दिन में कुल कितनी छुट्टियां हैं, कब से कब तक स्कूल बंद रहेंगे इसपर विस्तार से चर्चा करेंगे।

फरवरी माह में छात्रों को कम दिन स्कूल जाना पड़ेगा। जहां हर महीने 30 से 31 दिन का होता है। वहीं फरवरी माह में सीर्फ 28 दिन हैं। फरवरी माह में कुल चार रविवार पड़ रहा है। ऐसे में उतरते ठंड में कम दिन स्कूल जाना पड़ेगा।

फरवरी में रविवार

5 फरवरी-रविवार

12 फरवरी-रविवार

19 फरवरी-रविवार

26 फरवरी-रविवार

फरवरी में पर्व

14 फरवरी-वैलेंटाइनडे

15 फरवरी-महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती

12 से 19 फरवरी तक ले सकते हैं छुट्टी

ऐसे छात्र जो अपने माता-पिता के साथ कही लंबी छुट्टी पर जाना चाहते हैं। 12 फरवरी से 19 फरवरी तक योजना बना सकते हैं। 12 और 19 को रविवार है, 14 को वैलेंटाइडे, 15 फरवरी को दयानंद सरस्वती जयंती और 18 फरवरी को महाशिवरात्री की छुट्टी हो सकती है। ऐसे में कहीं आप छुट्टी पर जाना चाहते हैं तो प्लान बना सकते हैं।

Tags:    

Similar News