यहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

एटा जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर बरिगमा में आज लॉकडाउन का उल्लंघन करके एसवीआर एस पब्लिक स्कूल खोलने वाले उसके प्रबन्धक राजकुमार यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

Update:2020-03-25 20:03 IST

एटा: एटा जनपद के थाना पिलुआ क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर बरिगमा में आज लॉकडाउन का उल्लंघन करके एसवीआर एस पब्लिक स्कूल खोलने वाले उसके प्रबन्धक राजकुमार यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम धर्मपुर बरिगंवा में एसबीअआरएस पब्लिक स्कूल को उसके प्रबंधक ने खोल रखा हैऔर स्कूल में इस समय 50 से ज्यादा बच्चे मौजूद हैं।

ये भी पढ़े : राजधानी लखनऊ में लॉक डाउन के बावजूद घरों से निकले लोग, देखें तस्वीरें

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही पूरे जनपद में धारा 144 सीआरपीसी भी लागू है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा ग्राम धर्मपुर बरिगंवा जाकर देखा गया तो पाया कि स्कूल खुला हुआ है, और उसमें करीब 50-60 बच्चे मौजूद हैं।

इस सूचना पर (स्कूल प्रबंधक) आरोपी रामकुमार यादव पुत्र महेश चंद्र निवासी धर्मपुर बरिगंवा थाना पिलुआ जनपद , एटा को पुलिस हिरासत में लिया गया।और स्कूल में मौजूद सभी बच्चों को उनके घर भेज दिया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना पिलुआ में मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध आवश्यक जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़े : लॉक डाउन के बाद इंटरनेट की बारी! नेटवर्क पर दबाव कम करने के लिए उठी ये मांग

Tags:    

Similar News