धमकी वाले SDM साहब! यहां सुनें कैसे गरीब किसान पर रौब जमा रहे 'जनाब'
यूपी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के ऑडियो के बाद रायबरेली के सलोन से एसडीएम आशीष सिंह के धमकी भरे ऑडियो वायरल से हड़कंप मच गया है। वायरल आडियो में एसडीएम द्वारा किसान को उठवाने और पिटवाने की फोन पर धमकी दे रहे हैं।;
रायबरेली: यूपी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के ऑडियो के बाद रायबरेली के सलोन से एसडीएम आशीष सिंह के धमकी भरे ऑडियो वायरल से हड़कंप मच गया है। वायरल आडियो में एसडीएम द्वारा किसान को उठवाने और पिटवाने की फोन पर धमकी दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पीड़ित किसान राम सजीवन यादव सलोन कोतवाली क्षेत्र के सलोन नगर पंचायत में चपरासी के पद पर है। किसान का आरोप है कि कोर्ट के स्टे के बाद भी ठेकेदार सड़क निकलवा रहा है। और इसको एसडीएम का संरक्षण प्राप्त है। इसी के विरोध में एसडीएम ने फोन कर धमकाया है। एसडीएम के ऑडियो वायरल मामले में डीएम ने मामले का संज्ञान में लेते हुए एडीएम प्रशासन को मामले की जाँच सौंप दी है।