SDM ने खोली बोर्ड परीक्षा के दौरान हो रहे सामूहिक नकल की पोल, उत्तर देने मे नाकाम स्टूडेंट्स
यूं तो कसार ये बात सुनने में आती है की बोर्ड्स के दौरान कड़ी सख्ती बरती जा रही है। और नक़ल का तो दूर-दूर तक नामो- निशान नहीं। मगर इसकी
आगरा: यूं तो अक्सर ये बात सुनने में आती है की बोर्ड्स के दौरान कड़ी सख्ती बरती जा रही है। और नक़ल का तो दूर-दूर तक नामो- निशान नहीं। मगर इसकी हकीकत क्या है ये इस एक वीडियो को देखने के बाद साफ़ हो जाएगा। खेरागढ़ की SDM श्यामलता आनंद ने सामूहिक नक़ल का भांडाफोड़ कर दिया है।
ये भी पढ़ें ... VIDEO: दावों की खुली पोल, UP बोर्ड की परीक्षाओं में पहले ही दिन जमकर हुई नकल
क्या है पूरा मामला ?
-लादूखेड़ा गाँव में शंकर लाल रामराज्य इंटर कॉलेज में SDM ने छात्राओ से कॉपी लेकर उन प्रश्नों के उत्तर पूछे जो कॉपी में हल थे।
- बाबजूद इसके एक भी छात्राएँ सवालो के जवाब मौखिक रूप से नहीं दे पाईं।
- इससे साबित होता है की वहां सामूहिक नक़ल हुई है।
क्या कहती हैं SDM
-एस डी एम श्यामलता ने बताया की उन्होंने पूरे केंद्र के खिलाफ जांच रिपोर्ट डी आई ओ एस को भेज दी और जल्द ही कोई कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया की उन्हें लगातार क्षेत्र में हो रहे एक्साम्स में बोल कर नक़ल कराने की शिकायत आ रही थी . जिसके बाद उन्होंने औचक निरीक्षण किया।