H3N2 Virus News: चंदौली में सीजनल इंफ्लुएंजा (H3N2) का अलर्ट, जरूर बरतें ये सावधानियां

Chandauli News: देश के अनेक राज्यों व प्रदेश में मौसमी फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंदौली जिले में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नागरिकों से पैनिक न होने की अपील की जा रही है। साथ ही सावधानी बरतने पर जोर दिया जा रहा है।

Update: 2023-03-15 15:24 GMT
H3N2 Virus in Chandauli

Chandauli News: देश के अनेक राज्यों व प्रदेश में मौसमी फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंदौली जिले में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। जिले में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से नागरिकों से पैनिक न होने की अपील की जा रही है। साथ ही सावधानी बरतने पर जोर दिया जा रहा है। जिले के जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सामान्य फ्लू से जुड़े हुए मरीज रोजाना बड़ी संख्या में आ रहे है। लेकिन अभी तक किसी मरीज में H3N2 की पुष्टि नहीं हुई है। विभाग ने वायरस संक्रमण के प्रसार रोकने और इस पर काबू पाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए है।

ये लक्षण दिखें तो जाएं डॉक्टर के पास
जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाइके राय ने देश के अनेक राज्यो में सीजनल इंफ्लुएंजा रोग (H3N2) के दृष्टिगत नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ‘मैं नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे एहतियाती उपायों का पालन करें। किसी भी लक्षण के मामले में चिकित्सक से मिले और बिना परामर्श दवा लेने से बचें।’ सीएमओ ने बताया कि किसी को अचानक तेजी से बुखार, ठंड लगना, शरीर में दर्द, गले में खराश, सूखी खांसी, सिर दर्द के लक्षण दिखाई दें तो डॉक्टर से संपर्क करें। ऐसे संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए सीजनल इंफ्लुएंजा रोग के अनुरूप सामाजिक व्यवहार अपनाने की आवश्यकता हैं।

तेजी से सांस चलना, सांस लेने में कठिनाई होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जांच एवं उपचार कराएं। सीजनल इंफ्लुएंजा रोग संक्रमण की दर में वृद्धि को रोकने हेतु कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को अभी भी पब्लिक प्लेस, भीड़भाड़ वाले स्थानो, चिकित्सालयों में मास्क का प्रयोग करना चाहिए। इसके अलावा छींकते समय रूमाल से नाक एवं मुंह को ढकना, खुले स्थान में थूकने से बचना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, सेनेटाइजर के प्रयोग पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। सीजनल इंफ्लुएंजा रोग (H3N2) के लक्षण प्रकट होने पर तत्काल चिकित्सक के परामर्शानुसार जांच एवं मेडिसिन का प्रयोग किया जाए।

ये हैं कंट्रोल रूम के नंबर
जनपद में सीजनल इंफ्लुएंजा रोग (H3N2) संबंधी पूछताछ एवं समस्या समाधान हेतु जिलाधिकारी कार्यालय चन्दौली में इन्टिग्रेटेड कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर 24 घंटे क्रियाशिल रहता है। जिसके फ़ोन नंबर्स 05412-260084, 260230, 260101, 260102, 260105, 260107, 260108, 260110, 260111, 260112, 260118 एवं मोबाइल नंबर 7607162523 और 8429491217 हैं।

Tags:    

Similar News