AMAZING! यहां कॉफी में भी बनती है सेल्फी, देखते ही मूड हो जाएगा हैप्पी
सेल्फी के दिवाने तो हर जगह मिल जाएंगे। लेकिन यही सेल्फी अगर आपकी कॉफी के झाग पर हो तो क्या कहने। है ना शॉकिंग बात। जी
नोएडा: सेल्फी के दिवाने तो हर जगह मिल जाएंगे। लेकिन यही सेल्फी अगर आपकी कॉफी के झाग पर हो तो क्या कहने। है ना शॉकिंग बात। जी हां शहर में पहला ऐसा कॉफी शॉप है जहां काफी के झांग में आप अपनी सेल्फी देख सकते है। सिर्फ अपनी नहीं बल्कि फ्रेंड्स एंड फैमिली को भी फोटो में शामिल कर सकते हैं। कॉफी कल्चर के मामले में यह अनूठा प्रयास है। साथ ही देश में यह पहला कॉफी कैफे है जिसे नोएडा के एक मॉल में खोला गया है। यह कारनामा अनित डैंग और अशित मेहरा ने करके दिखाया।
ये भी पढ़ें... अब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए 31 दिसंबर तक दें आधार
काउंटर पर खींचनी होगी सेल्फी
- अपने कलीग को सरप्राइज देने का इससे अच्छा मौका नहीं मिल सकता।
- इस मामले में आपको मोबाइल से सेल्फी खींचकर काउंटर पर देनी होगी।
- इसके बाद विशेष तकनीक के जरिए कॉफी के झाग के ऊपर आपकी सेल्फी आ जाएगी।
- खास बात यह है कि सेल्फी जिस अंदाज में खींची गई है। उसी अंदाज में कॉफी के झाग के ऊपर दिखाई देगी।
महज पांच मिनट में झाग पर सेल्फी:
- मोबाइल से सेल्फी खींचकर देने और काफी के झाग पर सेल्फी बनाने में महज पांच मिनट का समय लगता है। इसके लिए तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।
- इसमें मोबाइल की सेल्फी को स्कैन कर झाग पर उतारा जा रहा है। कहने में तो आसान है लेकिन तकनीक में काफी सावधानी भी बरती जाती है। ताकि सेल्फी हिल न जाए।
देश में पहला प्रयास
अशित मेहरा ने बताया कि देश में इस तरह का यह पहला कॉफी शॉप है। जहा इस तरह का अनूठा प्रयास किया गया है। इससे पहले कोरिया व अन्य देशों में इस तकनीक का प्रयोग किया गया। लोगों ने इसे खूब पसंद किया। यही नहीं एनसीआर में भी इसे खूब तवज्जो दी जा रही है।
गुड़गांव और अन्य शहरों से पहुंच रहे लोग
इस तरह के किए जा रहे प्रयोग से वाकिफ होने के लिए लोग गुड़गांव, गाजियाबाद, फरीदाबाद व अन्य शहरों से भी आ रहे है। इस तकनीक को देश में लाने वाले अनित डैंग ने बताया कि लोग इस तरह का प्रयोग देखकर काफी आश्चर्य कर रहे है। जो उनके लिए भी और हमारी मेहनत के लिए उत्साहवर्धक है।
आगे की स्लाइड में देखे कॉफ़ी शॉप की कुछ दिलचस्प फोटोज ...