मकान से अमरमणि का कब्जा खत्म, 20 साल बाद मकान मालिक को मिली खुशी

Update: 2016-05-23 22:24 GMT

गोरखपुरः यूपी के पूर्व मंत्री और कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे दबंग अमरमणि त्रिपाठी को ताजा झटका लगा है। सोमवार को प्रशासन ने महराजगंज के नौतनवा में में एक मकान से अमरमणि का दफ्तर हटा दिया। इस मकान पर अमरमणि ने कब्जा कर रखा था।

20 साल पहले किराए पर लिया था मकान

-अमरमणि ने करीब 20 साल पहले महावीर प्रसाद कामलिया से किराए पर मकान लिया था।

-कुछ महीने तक वह किराया देता रहा, फिर मकान पर कब्जा कर लिया।

-मकान मालिक ने हाईकोर्ट तक मुकदमा लड़ा।

-हाईकोर्ट ने अमरमणि का दफ्तर हटाने का आदेश दिया था।

एक साल पहले मकान हुआ था सील

-हाईकोर्ट के आदेश के बाद मकान में अमरमणि का दफ्तर सील कर दिया गया था।

-एक साल पहले आदेश आया, लेकिन मकान मालिक को पूरा कब्जा नहीं मिल सका था।

-हाईकोर्ट ने इस पर प्रशासन की खिंचाई की थी।

-सोमवार को महावीर को प्रशासन ने मकान का कब्जा दिलाया।

Tags:    

Similar News