Sant Kabir Nagar News: जिले में सात दारोगा हुए पदोन्नत, बने इंस्पेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने दी बधाई
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर जिले में तैनात जिन 7 उप निरीक्षकों के कंधे पर अब थ्री स्टार लगेगा पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है।;
Sant Kabir Nagar News: यूपी के जिले संतकबीरनगर में 7 दारोगा पदोन्नत (promotion) हुए हैं। इसमें प्रोन्नति की सूची जारी होने से पहले सब इंस्पेक्टरों को अपने विरुद्ध निलंबन, अनुशानिक कार्यवाही या आपराधिक आरोप के आधार पर अभियोजन की कार्यवाही के बारे में स्व हस्ताक्षरित घोषणा पत्र दिया था, जिसके बाद दारोगा से इंसपेक्टर पद पर प्रोन्नत पुलिस कर्मियों के नाम पर मोहर लगाई गई है।
आपको बता दें कि संतकबीरनगर जिले में तैनात जिन 7 उप निरीक्षकों के कंधे पर अब थ्री स्टार लगेगा, उसमें उप निरीक्षक सर्वेश कुमार राय, अनिल कुमार सिंह, संतोष कुमार मिश्रा, रमजान अली, मनोज पटेल, विजय कुमार दुबे, और राकेश मिश्रा शामिल हैं। जिनकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार (Superintendent of Police Sonam Kumar) ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी है।
तीन दारोगाओं को मिली थाने की कमान
बता दें कि वर्तमान में प्रमोशन (promotion) पाने वाले इन सात दारोगाओं में से तीन के पास थाने की कमान तो वहीं तीन अन्य के पास पुलिस चौकी की कमान हाथ हैं। इसमें दुधारा थाने का प्रभार सर्वेश कुमार राय, बखीरा थाने का प्रभार अनिल कुमार सिंह, बेलहर थाने का प्रभार संतोष कुमार मिश्रा और काली जगदीशपुर पुलिस चौकी का प्रभार रमजान अली, हरिहरपुर पुलिस चौकी का प्रभार मनोज पटेल, मगहर पुलिस चौकी की प्रभार विजय कुमार दुबे और कोतवाली थाने में एसएसआई का प्रभार राकेश मिश्रा के हाथ में है।