Hardoi News: ब्लॉक प्रमुख की फ़ॉर्च्यूनर ने बाइक में मारी टक्कर, धू-धू कर जली फॉर्च्यूनर और बाइक
Hardoi News: ब्लॉक प्रमुख अपनी फॉर्च्यूनर कार से हरदोई आ रहे थे कि तभी लोनर थाना क्षेत्र के एक गाँव से अपने रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार चार लोगों को कौढ़ा की ओर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
;Hardoi News: ब्लाक प्रमुख ने सड़क पर चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ब्लॉक प्रमुख यही नहीं रुके हादसे के बाद ब्लॉक प्रमुख बाइक को लगभग 200 मीटर तक अपनी लग्जरी गाड़ी से खींचते हुए ले गए। उनकी गाड़ी में ब्रेक तब लगे जब कार में फसी बाइक की रगड़ से दोनों वाहनों में आग लग गई। ब्लॉक प्रमुख अपनी फॉर्च्यूनर कार से हरदोई आ रहे थे कि तभी लोनर थाना क्षेत्र के एक गाँव से अपने रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार चार लोगों को बाइक से कौढ़ा की ओर सड़क पार करते समय तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चार लोग उछलकर दूर जा गिरे। गनीमत यह रही कि इस हादसे में बाइक सवार किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
धू-धू कर जली फॉर्च्यूनर
जानकारों के मुताबिक बाइक पर बैठे 4 लोगों में से 1 लोगों को मामूली चोट आई है जिसको प्राथमिक उपचार करा दिया गया था। कार में फँसी बाइक के सड़क पर रगड़ने से चिंगारी निकालने लगी और जिसके बाद बाइक व फॉर्च्यूनर कार में आग लग गई और सड़क पर कार व बाइक धू-धू कर जलने लगे। बीच सड़क पर जल रहे वाहनों से मार्ग पर अवरोध उत्पन्न हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस में यातायात को दोबारा सुचारू रूप से शुरू करा कर मामले की जांच में जुट गई है।
शाहाबाद ब्लॉक प्रमुख की है फ़ॉर्चुनर
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के कौढ़ा गांव के पास का है जहाँ लोनार थाना क्षेत्र के मंगोलपुर के रहने वाले एक दंपत्ति अपने बच्चों के साथ कौढ़ा अपने रिश्तेदारी में जाने के लिए निकले थे कि तभी गोलामऊ में शाहाबाद से हरदोई जा रहे शाहबाद के ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा की फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपति व उनके बच्चे दूर जा गिरे। फॉर्च्यूनर कार के बाइक में टक्कर मारने के बाद भी कार नहीं रुकी और कार में फंसी मोटरसाइकिल को कार लगभग 200 मीटर तक खींचती ले गई। इसके बाद मोटरसाइकिल की सड़क पर रगड़ से दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन जलकर पूरी तरह से राख हो गई।
राज्यमंत्री के ख़ास माने जाते है ब्लॉक प्रमुख
हालांकि इस घटना में फॉर्च्यूनर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। फॉर्च्यूनर छोड़कर सवार कहां चले गए इसका पता नहीं लग सका। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का कार्य शुरू किया गया। दमकल द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। प्रत्यादर्शियों ने बताया कि फॉर्च्यूनर कार काफी तेज गति से थी हादसे के बाद भी फॉर्च्यूनर कार नहीं रुकी। फॉर्च्यूनर कार बाइक को अपने साथ खिंचती हुई ले गई। यदि दोनों वाहनों में आग ना लगती तो फॉर्च्यूनर कार मोटरसाइकिल को और भी दूर तक खींचते हुए ले जाती। पुलिस के मुताबिक हादसे को लेकर अभी किसी भी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। यदि बाइक सवार द्वारा कोई तहरीर दी जाती है तो उसपर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।