शाहजहांपुर : गृहमंत्री के जनसभा में कराई जा रही नाबालिग बच्चों से मजदूरी

कटरा थाना क्षेत्र रामलीला मैदान में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा की तैयारियाँ क जा रही है। राजनाथ सिंह दो बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। खास बात ये है कि जनसभा की तैयारी मे यहाँ के नाबालिग बच्चो को लगाया गया है।;

Update:2019-04-17 13:18 IST

शाहजहांपुर: गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा की तैयारियों की तैयारियां काफी जोरशोर से की जा रही है। लेकिन उस वक्त बीजेपी नेताओं का शर्मनाक चेहरा सामने आया जब जनसभा की तैयारियां नाबालिग बच्चो से कराई गई। बच्चो से मजदूरी भी कराई जा रही है।

ये भी देखें:बीजेपी में शामिल हुई साध्वी प्रज्ञा, बोलीं- लडूंगी और जीतूंगी

दरअसल कटरा थाना क्षेत्र रामलीला मैदान में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा की तैयारियाँ क जा रही है। राजनाथ सिंह दो बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। खास बात ये है कि जनसभा की तैयारी मे यहाँ के नाबालिग बच्चो को लगाया गया है।

जिन बच्चों के हाथो मे किताबे होना चहिए लेकिन उनके हाथों मे पार्टी के झंडे है जिसको वह मैदान से सजा रहे हैं। इतना ही नही राजनाथ सिंह के लिए तैयार किया जा रहे हैलीपैड पर बच्चो से मजदूरी कराई जा रही है।

ये भी देखें:17 अप्रैल : इंडोनेशिया में सैकड़ों साल से सुप्त पड़े ज्वालामुखी से बरसी मौत की आफत

आपको बता दें कि राजनाथ सिंह बीजेपी प्रत्याशी अरूण सागर के समर्थन मे वोट मांगेंगे। इस जनसभा मे भारी भीड़ जुटने की उम्मीद की जा रही है।

Tags:    

Similar News