पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, बोला- नगर विकास मंत्री को बुलाओ तभी उतरूंगा
यूपी के शाहजहांपुर में नशे में धुत एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शराब के नशे में चूर युवक 70 फिट उंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसकी
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में नशे में धुत एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शराब के नशे में चूर युवक 70 फीट उंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसकी जिद है कि जबतक प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उस्ससे मिलने नहीं आएंगे वो नहीं उतरेगा। उसने धमकी भी दी है कि अगर उसे जबरन उतारा गया तो वो कूदकर जान दे देगा।
क्या है पूरा मामला ?
- मामला सदर बाजरा थाना क्षेत्र के टाऊन हाल का है।
- यहां सोनू नाम का एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया।
- वो अपनी आँखों से अंधी पत्नी और बच्चों के साथ नगर पालिका की जमीन पर झोपड़ी डाल कर काफी सालों से रह रहा है।
- कल (26 अगस्त) नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सौंदर्यकरण कराने के लिए वहां का दौरा किया और अधिकारीओ को निर्देश दिया कि यहां पर अवैध रूप से बनी झोपड़ियो को हटाया जाये।
- इसी बात को लेकर सोनू रात में आत्म हत्या करने के इरादे से पानी की टंकी पर चढ़ गया।
घंटों कि मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे
- टंकी पर चढ़े युवक ने दो बार छलांग लगाने की कोशिश की।
- लोगों के लाख मनाने के बावजूद वो नहीं उतरा।
- सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ जिला आलाधिकारी पहुंच गए।
- काफी घंटो कि कोशिश के बाद पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के चलते वह टंकी से नीचे उतरा ।
ये भी पढ़ें... सपा के पूर्व सांसद ने किया अर्धनिर्मित रेल पुल का उद्घाटन, पुलिस ने लिया हिरासत में
सोनू की पत्नी के मुताबिक़
- टंकी पर चढ़े सोनू की पत्नी ने बताया कि उसकी झोपड़ी पिछले चालिस साल से यहां है।
- उसका पति रिक्शा चलाता है। उसके पास पैसे नहीं है।
- लेकिन कल कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना यहा आए थे। अधिकारियों को आदेश दे गए थे कि हमारी झोपड़ियां खाली कराई जाए।
- पीड़िता का कहना है कि आज उसके पास नगरपालिका के ईओ आए थे। और कहे गए थे कि झोपड़ी हटा लेना इसलिए उसका पति टंकी पर चढ़ा है। उसकी मांग थी कि जब तक मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आकर उसकी बात नही सुनते तब तक वह नीचे नही उतरेगा।
जिसको अपनी बात मनवानी होती है टंकी पर चढ़ जाता है- सिटी मजिस्ट्रेट
- सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टंकी के पास एक प्लाट है जिस पर उसकी झोपड़ी पड़ी है। किसी ने उससे कहे दिया कि उसकी झोपड़ी हटाई जाएगी इसलिए वो ऊपर चढ़ गया।
- उनका कहना है कि अब जिसको अपनी बात मनवानी होती है वह टंकी पर चढ़ जाता है।
- अब लगता है टंकी के आसपास सुरक्षा और बढानी पड़ेगी।