Shahjahanpur Road Accident : शाहजहांपुर में ट्रक और कार में भिड़ंत, पांच लोगों की मौत और तीन गंभीर
Shahjahanpur Road Accident : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक से कार को टक्कर मार दी है। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं।;
Shahjahanpur Road Accident : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक से कार को टक्कर मार दी है, यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखचे उड़ गए। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मदनापुर क्षेत्र के स्टेट हाइवे पर हुआ है। रियासत नाम का व्यापारी अपने परिवार के साथ कार से शाहजहांपुर से दिल्ली से जा रहा था। मदनापुर थाना क्षेत्र के पास हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए हैं। इस हादसे में पांच लोगों को की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। मृतकों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल है। बताया जा रहा है कि घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा था।
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस भी मौके पर पहुंचे। डीएम ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि पांच घायल हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को उचित तरीके से इलाज मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। यदि आवश्यकता पड़ी तो घायलों को हायर सेंटर भी ले जाया जा सकता है।