ट्रैक पर टेंट लगाकर बैठे किसान, शामली में रेल रोको अभियान को लेकर अलर्ट जारी

आपको बता दे कि आज पूरे देश में भारतीय किसान यूनियन द्वारा तीन कृषि कानूनों को लेकर रेल रोको अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान देशव्यापी आंदोलन के रूप में किया जा रहा है।

Update:2021-02-18 15:49 IST
ट्रैक पर टेंट लगाकर बैठे किसान, शामली में रेल रोको अभियान को लेकर अलर्ट जारी (PC: social media)

शामली: पूरे देश में आज देशव्यापी रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है। जिसके चलते जनपद शामली में भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर टेंट लगाकर बैठ गए हैं। वहीं किसानों की मांग है कि वह तीन कृषि कानून बिलों पर एमएसपी की गारंटी और तीनों बिल वापस करके रहेंगे। वही किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष ने मोदी से रेल चलाने का आह्वान भी किया है। इसी दौरान किसानों ने रेलवे ट्रैक पर डांस भी किया है वहीं देशव्यापी इस अभियान में किसानों ने जमकर डांस किया है।

ये भी पढ़ें:पॉरी गर्ल ने मचाया धमाल: जाने कौन है ये लड़की, तेजी से हो रही गूगल सर्च

Shamli (PC: social media)

तीन कृषि कानूनों को लेकर रेल रोको अभियान चलाया जा रहा है

आपको बता दे कि आज पूरे देश में भारतीय किसान यूनियन द्वारा तीन कृषि कानूनों को लेकर रेल रोको अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान देशव्यापी आंदोलन के रूप में किया जा रहा है। वही जनपद शामली में आज दिल्ली सहारनपुर रेलवे मार्ग पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में अपना सहयोग देते हुए ट्रैक पर टेंट लगाया है। वही किसान रेलवे ट्रैक पर ही टेंट लगाकर बैठ गए हैं। इसी दौरान किसानों ने डांस भी किया है। वही जब इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कपिल ख़ाटीयान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरे देश में किया जा रहा है।

Shamli (PC: social media)

ये भी पढ़ें:उन्नाव में बेटियों की मौतः घटना के पीछे ये गहरा राज, तीसरी किशोरी की बिगड़ी हालत

एमएसपी पर गारंटी देने के लिए यह अभियान किया जा रहा है

जिसके चलते तीनों कृषि कानून बिलो को वापस कराने और एमएसपी पर गारंटी देने के लिए यह अभियान किया जा रहा है। वही देश के प्रधानमंत्री को ट्रेन चलानी चाहिए। हमारे इस देश में 15000 ट्रेनें अभी भी रोकी गई है। वही पूरे यूपी में 10 लाख से भी ज्यादा किसान है दिल्ली से कभी भी कॉल आ सकती है कि दिल्ली चलो। जैसे ही दिल्ली से कॉल आएगी वैसे ही एक बार फिर दोबारा से दिल्ली का घेराव किया जाएगा।

रिपोर्ट- पंकज प्रजापति

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News