Shamli News: महापुरुषों का अपमान करना भाजपा नेताओं ने फैशन बना लिया- अशवनी शर्मा
Shamli News: यूवा कांग्रेस ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई।
Shamli News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिये गये विवादित बयान से नाराज़ कांग्रेसियों ने यूवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा सींगरा, यूवा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह गोल्डी व ऊन ब्लाक अध्यक्ष सुबोध कोरी के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार ऊन मृदुला दुबे को सोंपा । कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली गई। मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा और अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे जहां पर उन्होंने एसडीएम की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार ऊन मृदुला दूबे को सोपा। ज्ञापन के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई।
कांग्रेस के यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा (सींगरा) ने कहा कि भाजपा देश को धर्म व जातियों के नाम पर बांटने का प्रयास कर रही है। बाबा साहेब देश के प्रथम कानून मंत्री थे उन्होंने देश को मजबूत संविधान देने का काम किया है। उनके ऊपर की गई असम्मानजनक टिप्पणी को लेकर अमित शाह को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। जो व्यक्ति देश के महापुरुषों का अपमान करते हों उन्हें देश के जिम्मेदार पदों पर बने रहने का कोई हक नहीं है। यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेंद्र गोल्डी ने कहा कि भाजपा के नेता अर्नगल ब्यान बाजी करके जनता का ध्यान विकास के मुद्दों से भटकाना चाहते हैं। ऊन ब्लाक अध्यक्ष सुबोध कोरी व जिला महासचिव नासिर चौधरी ने कहा कि बाबा साहब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। डॉ अंबेडकर दबे कुचलों की आवाज थे।
उन्होंने देश के विकास में योगदान देने का काम किया था। इस दौरान कांग्रेस के यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा सींगरा, यूवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह गोल्डी, वरिष्ठ नेता तेजपाल गुर्जर,यूवा जिला महासचिव नासिर चौधरी, ऊन ब्लाक अध्यक्ष सुबोध कोरी, यूवा जिला सचिव अमित तोमर, जिला सचिव अजीत शर्मा, सतीश कुमार, संजय तोमर ,रिंका कुमार, मुकेश कुमार, सुभाष ऊन, चरणसिंह, प्रेम,संजय शर्मा, श्याम सिंह,नरेश आदि मौजूद रहे।